1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. World Cup Trophy In Lucknow : आज लखनऊवासियों को होंगे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के दीदार, इस मॉल में लोग ले पाएंगे सेल्फी

World Cup Trophy In Lucknow : आज लखनऊवासियों को होंगे वर्ल्ड कप ट्रॉफी के दीदार, इस मॉल में लोग ले पाएंगे सेल्फी

भारत समेत दुनिया की 10 बेहतरीन टीमें जिस ट्रॉफी के लिए 5 अक्तूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) में भिड़ेंगी, वह आज यानी 21 जुलाई को लखनऊवासियों के दीदार के लिए शहर पहुंचेगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

World Cup Trophy In Lucknow : भारत समेत दुनिया की 10 बेहतरीन टीमें जिस ट्रॉफी के लिए 5 अक्तूबर से आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप (ICC ODI World Cup) में भिड़ेंगी, वह आज यानी 21 जुलाई को लखनऊवासियों के दीदार के लिए शहर पहुंचेगी। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूपीसीए बीसीसीआई और आईसीसी के अधिकारी इस ट्रॉफी को लेकर शाम 4 बजे अटल बिहारी वाजपेई इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Atal Bihari Vajpayee Ekana International Cricket Stadium) पहुंचेंगे।

पढ़ें :- SRH और RR के बीच रही है बराबर की टक्कर; आज हैदराबाद में होगी रनों की बारिश

इस दौरान इकाना अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम (Ekana International Cricket Stadium) में यूपीसीए बीसीसीआई और आईसीसी के अधिकारी, वर्ल्ड कप की तैयारियों को लेकर मीडिया से बातचीत करेंगे। बताया जा रहा है कि क्रिकेट वर्ल्डकप की ट्रॉफी 2 दिन लखनऊ में रहेगी। पहले दिन इसे इकाना स्टेडियम में रखा जाएगा। इसके बाद दूसरे दिन आम लोगों के दीदार के लिए लुलु मॉल (Lulu Mall) में प्रदर्शित किया जाएगा। जहां पर क्रिकेट फैंस ट्रॉफी के साथ सेल्फी ले सकते हैं।

साल 2003 विश्व कप से पहले ट्रॉफी लखनऊ लाई गयी थी। वहीं, 2011 वर्ल्ड कप से पहले 14 अक्टूबर 2010 को केडी सिंह बाबू स्टेडियम (KD Singh Babu Stadium) में इसे लाया गया था। उस दौरान 1983 वर्ल्ड कप विजेता भारतीय टीम के सदस्य मदनलाल इसे लेकर लखनऊ पहुंचे थे।

बता दें कि इस बार आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में ही किया जाना है। देश के 9 शहरों के क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप के मैच खेले जाएंगे। जिसमें लखनऊ में 5 मैच खेले जाएंगे। जिसके लिए ट्रॉफी को उन सभी आयोजन स्थलों के मुख्य शहरों में लेकर जाया जा रहा है।

पढ़ें :- IPL 2024: लखनऊ से हार के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को एक और बड़ा झटका
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...