HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने जीत के साथ किया आगज, गुजरात जाएंट्स को रौंदा

WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने जीत के साथ किया आगज, गुजरात जाएंट्स को रौंदा

महिला प्रीमियर लीग (WPL) की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। पहल मैच में मुंबई इंडियंस और गुजरात जाएंट्स के बीच भिड़ंत हुई। मुंबई इंडियंस ने गुजरात जाएंट्स को 143 रन से रौंद दिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 207 रन बनाए।

By शिव मौर्या 
Updated Date

WPL 2023: महिला प्रीमियर लीग (WPL) की धमाकेदार शुरूआत हो चुकी है। पहल मैच में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) के बीच भिड़ंत हुई। मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians)  ने गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants) को 143 रन से रौंद दिया। डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेले गए मैच में मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 207 रन बनाए।

पढ़ें :- Chinnaswamy Stadium: बेंगलुरु में बारिश भी हुई तो टेंशन की बात नहीं...चिन्नास्वामी स्टेडियम में बेस्ट ड्रेनेज सिस्टम

इसके जवाब में गुजरात जाएंट्स (Gujarat Giants)  की टीम 64 रन पर सिमट गई। इसे संयोग ही कह सकते हैं कि 15 साल पहले यानी 2008 में जब आईपीएल का ओपनिंग मैच खेला गया था, तब भी मैच का नतीजा कुछ ऐसा ही रहा था। बता दें कि, 2008 में आईपीएल का पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला गया था।

Beth Mooney and Harmanpreet Kaur pose around to the trophy, Gujarat Giants vs Mumbai Indians, Women's Premier League 2023, Mumbai, March 4, 2023

पहले बल्लेबाजी करते हुए कोलकाता ने 20 ओवर में तीन विकेट गंवाकर 222 रन बनाए थे। सौरव गांगुली 10 रन, रिकी पोंटिंग 20 रन और डेविड हसी 12 रन बनाकर आउट हुए थे। वहीं, ब्रैंडन मैकुलम 73 गेंदों में 158 रन और मोहम्मद हफीज पांच रन बनाकर नाबाद रहे थे। बैंगलोर की ओर से जहीर खान, एश्ले नोफ्के और जैक कैलिस को एक-एक विकेट मिला था। जवाब में बैंगलोर की पूरी टीम 15.1 ओवर में 82 रन पर सिमट गई थी।

पढ़ें :- T20 WC Warm-Up Match: टी20 वर्ल्ड कप के वॉर्मअप मैचों का शेड्यूल जारी; जानें भारत की कब और किससे होगी भिड़ंत
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...