दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल गुरूवार को एक बार फिर से जंतर-मंतर पहुंकर पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं फिर से लड़कियों (पहलवानों) से मिलने आई हूं क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है। पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने हमें बताया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था।
नई दिल्ली। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल गुरूवार को एक बार फिर से जंतर-मंतर पहुंकर पहलवानों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि मैं फिर से लड़कियों (पहलवानों) से मिलने आई हूं क्योंकि यह मेरा कर्तव्य है। पहलवान विनेश फोगाट और साक्षी मलिक ने हमें बताया कि उन्हें प्रताड़ित किया जा रहा था। झड़प के दौरान यहां ऐसे पुलिस अधिकारी थे जो नशे में थे और पहलवानों के साथ दुर्व्यवहार किया। मैं उनकी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं। बृजभूषण को क्यों बचा रही है दिल्ली पुलिस? दिल्ली पुलिस उन्हें गिरफ्तार क्यों नहीं कर रही है?
बजरंग ने पदक लौटाने की बात कही
पहलवान बजरंग पूनिया ने पुलिस से झड़प के बाद कहा- अगर पहलवानों के साथ ऐसा ही सलूक किया जाएगा, तो हम मेडल का क्या करेंगे? बल्कि हम एक सामान्य जीवन जीना चाहेंगे और भारत सरकार को सभी पदक और पुरस्कार लौटाएंगे।