वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC) में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस हार को लेकर भारतीय फैंस के साथ-साथ कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी सवाल खड़े किए हैं।
लखनऊ। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल (WTC) में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 209 रनों से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद भारतीय टीम के प्रदर्शन पर सवाल खड़े हो रहे हैं। इस हार को लेकर भारतीय फैंस के साथ-साथ कई पूर्व भारतीय क्रिकेटरों ने भी सवाल खड़े किए हैं। लेकिन फाइनल में मिली हार के पीछे कई प्रमुख वजह मानी जा रही है।
इन वजहों के कारण भारत को मिली हार
1- इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने के फैसले को हार की पहली वजह मानी जा रही है, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने पहले गेंदबाजी का फैसला करके सबको हैरान कर दिया। जबकि पिच के मिजाज को देखते हुए पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा बेहतर विकल्प होता। इसको लेकर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी रिकी पोंटिंग ने भी कहा था कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना एक अच्छा विकल्प है क्योंकि जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच बल्लेबाजी के लिए मुश्किल होती जाएगी।
2- इस मुकाबले में आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 गेंदबाज आर. अश्विन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली। अश्विन को न खिलाने के कप्तान रोहित शर्मा के फैसले की खूब आलोचना हुई। पूर्व दिग्गज क्रिकेटर सुनील गावस्कर और विदेशों में भारत के सबसे सफल कप्तान में से एक सौरव गांगुली ने भी अश्विन को न खिलाये जाने पर सवाल खड़े किए थे। मुकाबले के दौरान कमेंट्री कर रहे गावस्कर ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया में डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, ट्रविस हेड, मिचेर स्टार्क और एलेक्स कैरी समेत पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज़ हैं। इसके बाद भी भारतीय टीम में कोई ऑफ स्पिनर नहीं है। ऐसा क्यों? यह फैसला समझ से बाहर है। इस दौरान गावस्कर के साथ मौजूद पूर्व स्पिनर हरभजन सिंह ने भी उनकी बात पर सहमति जताई थी।
3- गेंदबाजों का खराब प्रदर्शन भारत की हार की बड़ी वजह रही। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों ने भारतीय गेंदबाजी की धज्जियां उड़ा दी और 469 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जिसके चलते ऑस्ट्रेलिया को पहली पारी में 173 रनों की बढ़त मिली। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 270 रन बनाकर पहली पारी की बढ़त के साथ भारत को 444 रनों का लक्ष्य दिया।
4- भारत की हार की सबसे बड़ी वजह भारतीय बल्लेबाजी के टॉप ऑर्डर का फ्लॉप होना मानी जा रही है। शुभमन गिल, रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा ने दोनों पारियों में पूरी तरह निराशा किया। वहीं, विराट कोहली ने दूसरी पारी में 49 रन बनाए, लेकिन पहली पारी में वह भी कुछ खास नहीं कर पाये थे। विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर खेल रहे श्रीकर भरत का भी दोनों पारियों में फ्लॉप शो जारी रहा। अजिंक्या रहाणे ने दोनों पारियों में सूझबूझ से बल्लेबाजी की।