WTC Points Table: मेलबर्न के खेले गए चौथे टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों की हार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन रोहित शर्मा की टीम 155 रनों पर ढेर होगी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। वहीं, इस जीत से मेजबान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की रेस में अपनी दावेदार मजबूत कर ली है।
WTC Points Table: मेलबर्न के खेले गए चौथे टेस्ट में भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 184 रनों की हार शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच के आखिरी दिन ऑस्ट्रेलिया ने भारत के सामने 340 रनों का लक्ष्य रखा था, लेकिन रोहित शर्मा की टीम 155 रनों पर ढेर होगी। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने 5 पांच मैचों की सीरीज में 2-1 से बढ़त बना ली है। वहीं, इस जीत से मेजबान ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025 फाइनल की रेस में अपनी दावेदार मजबूत कर ली है।
दरअसल, बॉक्सिंग डे टेस्ट में जीत के बाद ऑस्ट्रेलिया के 16 मैचों में 10 जीत और 4 हार के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप पॉइंट्स में 61.46 जीत प्रतिशत अंक हो गए हैं, जबकि भारत के 18 मैचों में 9 जीत और 7 हार के बाद 52.78 जीत प्रतिशत अंक ही रह गए हैं। चौथे टेस्ट मैच में हार के बाद भारत को सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हर हाल में जीत हासिल करनी होगी। इसके अलावा, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच 2 मैचों की सीरीज के नतीजे पर निर्भर रहना होगा। जोकि श्रीलंका में खेली जानी है। भारत को दुआ करनी होगी कि श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया को टेस्ट सीरीज में 2-0 से पटखनी दे सके। वहीं, अगर भारत सिडनी टेस्ट हार जाता है तो उसका सफर खत्म हो जाएगा।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट्स टेबल का ताजा हाल