HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. योगी सरकार का बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली का तोहफा, बकाया होने के बावजूद नहीं कटेगी बिजली

योगी सरकार का बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली का तोहफा, बकाया होने के बावजूद नहीं कटेगी बिजली

शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के घरेलू श्रेणी के बिजली बकायादारों को इससे राहत मिलेगी। पावर कारपोरेशन चेयरमैन ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अफसरों को निर्देश दिए कि त्यौहारों तक किसी भी घरेलू श्रेणी के बकाएदारों की बिजली को नहीं काटा जाए।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार बिजली उपभोक्ताओं को दीपावली का तोहफा दे रही है। जिन लोगो का बिजली का बिल बकाया है उन लोगो की दीपावली पर बिजली नहीं कटेगी। पावर कारपोरेशन के चेयरमैन ने रविवार को अफसरों को निर्देश जारी किए है।

पढ़ें :- UP Air Pollution : योगी सरकार का बड़ा फैसला, यूपी के 8 जिलों में अगले आदेश तक 12वीं तक के स्कूल बंद, सिर्फ ऑनलाइन क्लास

त्यौहारों तक किसी भी घरेलू श्रेणी के बकाएदारों की बिजली को नहीं काटा जाए

शहरी और ग्रामीण दोनों क्षेत्रों के घरेलू श्रेणी के बिजली बकायादारों को इससे राहत मिलेगी। पावर कारपोरेशन चेयरमैन ने रविवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए अफसरों को निर्देश दिए कि त्यौहारों तक किसी भी घरेलू श्रेणी के बकाएदारों की बिजली को नहीं काटा जाए।

निर्देश पूर्वांचल निगम के एमडी ने निर्देश दिए थे

इस बीच रविवार को अवकाश के बावजूद बिजली निगम के सभी वितरण खंड और उपखंड खुले रहे। इस महीने राजस्व कम जमा होने पर कार्यालयों को खोलने के साथ कैश काउंटर खोले जाने का निर्देश पूर्वांचल निगम के एमडी ने निर्देश दिए थे।

पढ़ें :- IMD Winter Forecast : यूपी-बिहार समेत इन राज्यों में बस आ ही गई ठंड, हो जाएं तैयार

नगरीय वितरण मंडल में पिछले महीने के आंकड़ों के मुताबिक गोरखपुर में उपभोक्ताओं की संख्या 2.28 लाख है। इनमें से 1.20 लाख उपभोक्ताओं का नियमित बिजली बिल बन जाता है। जबकि करीब चालीस हजार उपभोक्ता दो से दिन महीने में बिल का भुगतान करते है। बीस हजार उपभोक्ताओं का रिकार्ड तो है, लेकिन वे नान ट्रेसेबल श्रेणी में है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...