HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. सेहत
  3. कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ले लेकर आंखों की रोशनी तक कटहल खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

कैंसर जैसी गंभीर बीमारी ले लेकर आंखों की रोशनी तक कटहल खाने के फायदे जानकर हैरान रह जाएंगे आप

कटहल स्वाद के साथ साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। आमतौर पर घरों में कटहल की सब्जी, बिरयानी, पकौड़े आदि को बड़े ही चाव से खाया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

surprised to know benefits of Jackfruit : कटहल (jackfruit) स्वाद के साथ साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। आमतौर पर घरों में कटहल (jackfruit)  की सब्जी, बिरयानी, पकौड़े आदि को बड़े ही चाव से खाया जाता है। पर क्या आप जानते सेहत की दृष्टि से कटहल (jackfruit)  की गंभीर बीमारियों को दूर भगाता (serious diseases of jackfruit) है।

पढ़ें :- लगातार खुजली, जलन और संक्रमण कहीं कैंसर जैसी गंभीर बीमारी का संकेत तो नहीं, जरा भी न करें अनदेखी

surprised to know benefits of Jackfruit

कैंसर से बचाता है

कटहल (jackfruit)   में भरपूर मात्रा में पोटेशियम पाया जाता है इससे ब्लड प्रेशर को बैलेंस  (balance blood pressure) करके स्ट्रोक को कम करता है। साथ ही कटहल (jackfruit)  कैंसर (cancer) जैसी खतरनाक बीमारी से रक्षा करता है। कटहल में फाइटोन्यूट्रिएट्स, एंडीऑक्सीडेंट और फ्लेनोवॉयड कैंसर (cancer) से बचाता है।

surprised to know benefits of Jackfruit

पढ़ें :- Health Care: गोलगप्पा या पानी पूरी खाने के शौंकीन लोगो के लिए बुरी खबर, पाये गए कैंसर फैलाने वाले केमिकल

सर्दी, खांसी और निमोनिया जैसी दिक्कतों में भी फायदेमंद

इतना ही नहीं कटहल (jackfruit)  का सेवन करने से इम्यून सिस्टम बेहतर होता है। कटहल (jackfruit)  में विटामिन सी और एंटी ऑक्सीडेंट पाए जाते हैं इम्यून सिस्टम मजबूत करता है।

आंखों की रोशनी भी बढ़ती हैं..

सर्दी, खांसी और निमोनिया जैसी दिक्कतों में भी फायदेमंद (benefits of Jackfruit) होता है। कटहल (jackfruit)  का सेवन करने से आंखों की रोशनी भी बढ़ती हैं। कटहल (jackfruit) में कार्बोाइड्रेट और फ्रकटोज और सुक्रोज पाया जाता है इससे एनर्जी देता है। कटहल खाने के इतने फायदें जानने के बाद आप भी इसे खाना शुरु कर देंगे।

पढ़ें :- Briten के प्रिंस विलियम की पत्नी केट मिडलटन को कैंसर, कीमोथेरेपी शुरू, कहा- हमारे परिवार के लिए पिछले दो माह रहे मुश्किल
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...