एसएसबी द्वारा आयोजित नागरिक कल्याण कार्यक्रम में युवाओं को मिल रहा बेहतर प्रशिक्षण.
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज ::नागरिक कल्याण कार्यक्रम के तहत भारतीय क्षेत्र के बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल 66 वीं वाहिन ने सोमवार को चड़ीथान गांव के पंचायत भवन पर नागरिक कल्याण कार्यक्रम का आयोजन कर रोजगार परक जानकारी एवं प्रशिक्षण का शुरुआत किया।
प्रशिक्षण शिविर के उद्घाटन के अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नौतनवां ब्लॉक प्रमुख राकेश मद्धेशिया रहें। रोजगार परक जन जागरूकता कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि राकेश मद्धेशिया ने कहा कि एसएसबी के जवान सरहद पर देश की सीमा की सुरक्षा के साथ सीमावर्ती क्षेत्र के नौजवानों को विभिन्न तरह के प्रशिक्षण देकर उन्हें रोजगार परक बना रहें हैं. तथा उनमें देश भक्ति की भावना जागृत कर रहे हैं, इसके लिए वह धन्यवाद और बधाई के पात्र हैं।
उन्होंने कहा कि सीमा पर अवैध गतिविधियों को रोकना केवल एसएसबी का ही नहीं बल्की सीमावर्ती क्षेत्र के नागरिकों की भी जिम्मेदारी है। हमें सरहद पर जागरूक रहते हुए अवंछनीय तत्वों पर कड़ी नजर रखनी चाहिए।
एसएसबी के उपकमांडेंट प्रभाकर चतुर्वेदी ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र के युवाओं को रोजगार के लिए सरकार द्वारा संचालित तमाम योजनाओं से जागरूक किया जा रहा है.
सीमावर्ती क्षेत्र के कुछ गांवों को चिन्हित किया गया है । यहां करीब 30 युवाओं को रोजगार के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा।
इस मौके पर सरिता फाउंडेशन के सचिव, ग्राम प्रधान आशुतोष सिंह, भाजपा नेता विष्णु देव चौरसिया,राम बेलास, दुर्गेश, संजीव कुमार, कांग्रेस यादव, बीडीसी सोनू यादव, शैलेंद्र चौरसिया आदि मौजूद रहें।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट