1. हिन्दी समाचार
  2. जीवन मंत्रा
  3. दातों के दर्द पाएँ तुरंत निजात अपना यह उपाय

दातों के दर्द पाएँ तुरंत निजात अपना यह उपाय

अगर आपका दात चल रहा है तो आपके लिए बेहतर होगा कि उसका जल्दी से उपचार कराएं नहीं तो लेट होने पर उसको उखाड़ना पड़ जाता है अपना यह घरेलू उपाय|

By प्रिया सिंह 
Updated Date

अगर आपका दात चल रहा है तो आपके लिए बेहतर होगा कि उसका जल्दी से उपचार कराएं नहीं तो लेट होने पर उसको उखाड़ना पड़ जाता है अपना यह घरेलू उपाय|

पढ़ें :- Aam Panna Recipe: गर्मी में लू और डिहाइड्रेशन से बचाने के लिए बस एक ड्रिंक है काफी, आसान तरीके से घर में बनाये आम पन्ना

लौंग

लौंग दांतों के लिए बेहद फायदेमंद होता है इसमें कई प्रकार के गुण पाए जाते हैं लौंग एंटीफंगल, एंटी-बैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुणों से भरपूर होती है जो दांतों के दर्द को भी दूर करती है अगर दांत में दर्द हो रहा है तो यह तुरंत निजात दिलाता है

नीम

नीम में एंटी-बैक्टीरियल गुण पाया जाता हैं| अगर आप नियमित रूप से नीम से नीम के दातुन का सेवन करते हैं| तो आपका दांत कभी खराब नहीं हो सकता|

पढ़ें :- Summer Plant Care : बालकनी में लगे पौधों को सूखने से ऐसे बचाएं गर्मियों की छुट्टियों में , हरे भरे रहेंगे

एलोवेरा

एलोवेरा ना सिर्फ बालों के लिए ना सिर्फ चेहरे के लिए बल्कि दांतों की सड़न के लिए भी काफी लाभकारी होता है| आप रोजाना एलोवेरा (Aloe Vera) के जूस से कुल्ला कर सकते हैं. इसके एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण तेजी से अपना प्रभाव दिखाते हैं|

नमक

अगर आपके दांतों में दर्द है| तो गर्म पानी से नमक डालकर उसको गलाला करें आप दर्द से तुरंत निजात पाएंगे|

पढ़ें :- Home decoration: कमरे या घर को खूबसूरत बनाने के लिए पर्दो का चुनाव करते समय ध्यान रखें ये बातें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...