महराजगंज: सागर विश्वकर्मा बने विश्वकर्मा आर्मी के जिला महामंत्री
पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: अखिल भारतीय विश्वकर्मा महासभा (1968) के तहत संचालित विश्वकर्मा आर्मी, उत्तर प्रदेश ने जनपद महराजगंज की जिला इकाई में नया दायित्व सौंपते हुए सागर विश्वकर्मा को जिला महामंत्री नियुक्त किया है।
संगठन की ओर से जारी मनोनयन पत्र में कहा गया है कि सागर विश्वकर्मा पंच विश्वकर्मा वंश—मनु, मय, त्वष्टा, दैवज्ञ और शिल्पी—को संगठित कर जिले में संगठन को और अधिक मजबूत बनाने की दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।
जिला अध्यक्ष रोहन शर्मा ने उन्हें शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि संगठन की मर्यादा, नियम और अनुशासन का पालन करते हुए सागर विश्वकर्मा जिले में नई ऊर्जा के साथ नेतृत्व प्रदान करेंगे।
नियुक्ति की प्रतिलिपि राष्ट्रीय अध्यक्ष चंदन विश्वकर्मा, प्रदेश अध्यक्ष (उ.प्र.) संजय विश्वकर्मा तथा जिला अध्यक्ष रोहन शर्मा को भी भेजी गई है।
सागर विश्वकर्मा अराजी सरकार उर्फ़ केवटलिया, पोस्ट नौतनवा (जनपद महराजगंज) के निवासी हैं। उनकी नियुक्ति से जिले की विश्वकर्मा आर्मी इकाई के कार्यकर्ताओं में उत्साह और उमंग का माहौल है।
महराजगंज ब्यूरो प्रभारी विजय चौरसिया की रिपोर्ट