बॉलीवुड के संजू बाबा यानी की संजय दत्त अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी सभी फिल्मों के फैंस के साथ-साथ हर कोई दीवान है. वहीं अब संजय दत्त एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं.
The Bhootnii Release Date: बॉलीवुड के संजू बाबा यानी की संजय दत्त अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जाने जाते हैं. उनकी सभी फिल्मों के फैंस के साथ-साथ हर कोई दीवान है. वहीं अब संजय दत्त एक हॉरर कॉमेडी फिल्म लेकर आ रहे हैं. जी हां, जिसका नाम ‘द भूतनी’ है. बता दें कि इस फिल्म का टीजर भी रिलीज हो गया है और साथ ही फिल्म की रिलीज डेट भी अनाउंस हो चुकी है. आइए आपको बताते हैं.
बता दें अपने सोशल मीडिया प्लेफॉर्म इंस्टाग्राम पर संजय दत्त ने फिल्म की अनाउंसमेंट करते हुए लिखा- इस गुड फ्राइडे, डर को एक नई तारीख मिल गई है- FridayThe18th! पहले कभी न देखी गई हॉरर, एक्शन और कॉमेडी के लिए तैयार हो जाइए! # भूतनी मचाएगी तांडव 18 अप्रैल को सिनेमाघरों में! वहीं शेयर की इस वीडियो में संजय दत्त भूतनी से लड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Baaghi 4 poster: हाथ में लाश उठाए खूंखार अवतार में नजर आए संजय दत्त, रिलीज हुआ बागी 4 का नया पोस्टर
इस वीडियो में आप देख सकते हैं संजय दत्त का लुक काफी इंप्रेस करने वाला लग रहा है. वहीं वीडियो देख यूजर्स भी खूब कमैंट्स कर रहे हैं. एक यूजर में लिखा- संजय दत्त शानदार लुक. वहीं एक दूसरे यूजर ने लिखा- जय शंकर भगवान की. जान संजय दत्त. एक ने लिखा- ऑल द बेस्ट सर.