कुछ छात्र छात्राएं तो स्पीच भी देते है। इस मौके पर अगर आप भी अच्छी सी स्पीच देकर प्रशंसा लूटना चाहते है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं इन्हे फॉलों करके आप ढेरों तालियां और तारीफे लूट सकते है।
15 August 23 Special: आज अगस्त माह की 3 तारीख हो चुकी है। कुछ दिन में 15 अगस्त का खास दिन भी आ जाएगा। इस दिन पूरे देश में आजादी का जश्न मनाया जाता है। इस मौके पर स्कूल कालेजों में कई कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाता है। कुछ छात्र छात्राएं तो स्पीच भी देते है। इस मौके पर अगर आप भी अच्छी सी स्पीच देकर प्रशंसा लूटना चाहते है तो आज हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं इन्हे फॉलों करके आप ढेरों तालियां और तारीफे लूट सकते है। आज हम आपको बेहद आसान और शॉर्ट स्पीच की टिप्स बताने जा रहे है।
आप इन मुद्दों पर शॉर्ट स्पीच दे सकते हैं जैसे स्वतंत्रता दिवस का महत्व, विविधता में एकता,भारत में आने वाली पीढ़ियों के लिए बेहतर भविष्य का निर्माण कैसे करें, आजादी की लड़ाई की शुरुआत, महात्मा गांधी व अन्य महान क्राांतिकारियों का आजादी में योगदान जिन्होंने देश को आजाद करने के लिए अपने प्राण न्योछावर कर दिए थे। इसके अलावा भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था।
इन टिप्स को फॉलों करके लूटे तारीफे और तालियां
सबसे पहले अपने दर्शकों का एनालिसिस करें इसके बाद स्पीच की शुरुआत स्ट्रॉग प्वाइंट के साथ करें। ध्यान रहे आप अपनी स्पीच में फैक्ट्स को जरुर शामिल करें। कहानियों और भावनाओं का प्रयोग करें। अपनी स्पीच का जितना हो सके अभ्यास और रिहर्सल जरुर करें। इससे आप बेहतरी प्रदर्शन कर पाएंगे। स्पीच से पहले अपने फैक्ट्स को जरुर चेक कर लें।
अगर आपकी स्पीच की शुरुआत अच्छी होती है तो लोगों पर आपका अच्छा प्रभाव पड़ता है और आपकी स्पीच को लोग अच्छी तरह से सुनते है वही अगर स्पीच की शुरुआत अच्छे से नहीं हुयी तो आप लोगों पर अच्छा प्रभाव नहीं डाल पाएंगे और लोग आपकी स्पीच को गंभीरता से नहीं सुनेंगे और वो जल्द ही आपसे बोर भी हो जाएंगे|
जब आप को पता है की स्पीच किस विषय में देनी है तो उस विषय की अच्छे से जानकारी प्राप्त कर के स्पीच को लिखे। जिस भी उस विषय को आपने चुना है उसके बारे में आप सारी महत्वपूर्ण जानकारी इंटरनेट के माध्यम से या फिर किसी बुक से इकठ्ठा कर ले।
उसके बाद आप स्पीच में उस विषय के बारे में कौन कौन से पॉइंट्स पर बोलना चाहते है उन्हें अच्छे से लिखिए और एक एक पॉइंट को अच्छे से समझिये।
स्पीच के दौरान हर एक दो वाक्यों को बोलने के बाद 3 से 4 सेकण्ड्स का एक हलका सा ठहराव (pause) ले इससे दर्शकों को आपकी कही गयी बातों को समझने का वक़्त मिल जाएगा और आप भी अपनी अगली बात सोच समझकर अपने दर्शकों के सामने रख पाएंगे।
अपनी स्पीच को और ज्यादा effective बनाने के लिए और अपने audience को अपनी बातों में engage रखने के लिए आप स्पीच देते वक़्त सही तरीके से बॉडी लैंग्वेज का इस्तेमाल करें जैसे की चेहरे पर एक हलकी सी स्माइल रखें, कोई गंभीर बात बताते वक़्त चेहरे पर गंभीरता रखें याफिर मोटीवेट करते वक़्त या कोई interesting सी चीज़ बताते वक़्त अपने चेहरे पर उत्साह दिखाए।
15 अगस्त के दिन आप ये शॉर्ट स्पीच भी दे सकते है…
यहां से शुरुआत करें… मेरे प्यारे भाइयों-बहनों, दोस्तों और अतिथियों……
1- स्वतंत्रता दिवस हमारे देश के इतिहास की सबसे महत्वपूर्ण तारीखों में से एक है। हर वर्ष 15 अगस्त को हम सभी आजादी दिवस के रूप में मनाते हैं। हम इस दिन को गर्व के साथ मनाते हैं क्योंकि औपनिवेशिक अत्याचार से मुक्त कराने के लिए हमारे देश के लोगों ने अपना बलिदान दिया है।
2- हम इस शुभ दिन पर महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू, सुभाष चंद्र बोस और अनगिनत दूरदर्शी नेताओं का सम्मान करते हैं, जिन्होंने अदम्य दृढ़ता और बहादुरी के साथ मुक्ति की लड़ाई का नेतृत्व किया। आज हमारा देश आजाद है और इसकी खुद की लोकतांत्रिक व्यवस्था है तो इसके पीछे हमारे पूर्वजों का बलिदान है। क्योंकि उनके बलिदानों के चलते ही हमें ये आजादी नसीब हुई है।
3- हमें अपने देश के तिरंगे का सम्मान करना चाहिए। साथ ही यहां रहने वाले हर भारतीय के साथ मिलकर रहना चाहिए। ताकि हम अपने देश को और आगे ले जा सकें। कोशिश करना चाहिए जरूरतमंदों और गरीबों की मदद हो, ताकि देश में असामानता खत्म न पैदा हो।
4- जब हम अपनी आजादी का जश्न मनाते हैं तो हमें उन कठिनाइयों के बारे में भी जागरूक रहना चाहिए जो अभी भी सामने हैं। हमें सामाजिक असमानताओं, गरीबी और अशिक्षा को समाप्त करने के लिए काम करना चाहिए। ऐसे में हम सबको इस 77वें आजादी के दिवस प्रण लेना चाहिए कि हम सांप्रदायिकता, भ्रष्टाचार और देश में शांति को खतरे में डालने वाली अन्य ताकतों से लड़ने के लिए एकजुट रहेंगे।
5- इस स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हम एक जवाबदेह नागरिकों के रूप में आइए अपने प्रिय राष्ट्र को आगे बढ़ाने और उसके निर्माण के लिए हरसंभव प्रयास करने का वादा करें। इस स्वतंत्रता दिवस पर अपनी आजादी का जश्न मनाएं, लेकिन आइए भारत के भविष्य के प्रति अपने दायित्वों और जिम्मेदारियों को भी ध्यान में रखें।