HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में 15वां कुं. मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज में 15वां कुं. मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ

कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को 15वां कुं. मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। यह टूर्नामेंट 28 अक्टूबर तक खेला जायेगा। यह टूर्नामेंट कुं. मुनीन्द्र सिंह, गौरा की याद में खेला जाता है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को 15वां कुं. मुनीन्द्र सिंह मेमोरियल अन्तर्विद्यालयी क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारम्भ हुआ। यह टूर्नामेंट 28 अक्टूबर तक खेला जायेगा। यह टूर्नामेंट कुं. मुनीन्द्र सिंह, गौरा की याद में खेला जाता है।

पढ़ें :- असत्य का समय हो सकता है लेकिन युग नहीं...उपचुनाव के नतीजों के बाद बोले अखिलेश यादव

कुं. मुनीद्र सिंह का जन्म 16 अक्टूबर 1945 को लाल उदयभान सिंह के परिवार में हुआ था। उन्होंने कई शिक्षण संस्थानों के प्रतिष्ठित पदों को सुशोभित किया। वे भातखण्डे संगीत महाविद्यालय की प्रबन्धसमिति के भी सदस्य रहे, सर्वाेदय विद्यापीठ डिग्री कॉलेज, सलवन, रायबरेली के उपाध्यक्ष पद पर रहे, शिव नारायन सिंह विद्या मन्दिर, गौरा के प्रबन्धक पद पर रहे। क्षेत्रीय शिक्षण ट्रस्ट के सदस्य रहे। इनकी मृत्यु 30 जनवरी 1997 को हुयी।

मुख्य अतिथि प्रांशु मिश्रा, स्थानीय सम्पादक, हिन्दुस्तान टाइम्स, लखनऊ का कुं. मनीष वर्धन सिंह, कालेज प्रबन्धक व प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सिंह ने स्वागत किया। इस स्वर्णिम अवसर पर विशिष्ट अतिथि राजा आनन्द सिंह, अध्यक्ष, ब्रिटिश इण्डियन एसोसिएशन, आराध्य वर्धन सिंह, हेड मिस्ट्रेस डॉ. संगीता चौहान, प्रधानाचार्या यूपी बोर्ड अनुपमा सिंह व अन्य अतिथि उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने कुं. मुनीन्द्र सिंह की तस्वीर पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इस अवसर पर बच्चों ने सुन्दर स्वागत गीत प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य सच्चिदानंद सिंह ने कार्यक्रम के बारे में सूचना देते हुए बच्चों का उत्साहवर्धन किया।

पढ़ें :- सपा की पुनर्मतदान की मांग साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में खिल चुका है कमल : केशव मौर्य

मुख्य अतिथि प्रांशु मिश्रा ने जीवन में खेलों के महत्व को बताते हुए बच्चों को खेल खेलने की प्ररणा दी। उन्होंने अपने कॉलेज के दिनों को याद किया व प्रेमचंद की कहानी के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान की। मुख्य अतिथि ने सभी टीम के कैप्टन से मुलाकात की एवं बच्चों का उत्साहवर्धन किया। पहली गेंद को हवा में उछालकर टूर्नामेंट का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि प्रांशु मिश्रा को प्रबन्धक कुं.मनीषवर्धन सिंह व प्रधानाचार्य सच्चिदानन्द सिंह ने पुष्पगुच्छ व स्मृतिचिह्न प्रदान कर सम्मानित किया। हेड मिस्ट्रेस डॉ. संगीता चौहान ने धन्यवाद ज्ञापन दिया।

दस टीमें इस प्रतिष्ठित क्रिकेट टूर्नामेन्ट में भाग ले रही हैं। पहला मैच लामार्टिनियर एवं कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज के मध्य क्रिकेट मैदान 1 पर खेला गया। दूसरा मैच मार्डन स्कूल, अलीगंज एवं एसआर ग्लोबल, सीतापुर रोड़ के मध्य क्रिकेट मैदान 2 पर खेला गया। तीसरा मैच डीपीएस, जानकीपुरम एवं सेन्ट एंटोनी, सीतापुर रोड़ के मध्य क्रिकेट मैदान 2 पर खेला गया। सभी मैच 20 ओवर के रहेंगे।

ब्रीफ स्कोर:

कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज 17 रन से जीता पहला मैच

पढ़ें :- UP Cabinet Meeting: सीएम योगी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, पास हुए ये अहम प्रस्ताव

मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी साहिल संगम (कॉल्विन ताल्लुकेदार्स कॉलेज)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज अमर्त्य कृष्ण रंजन (ला मार्टिनियर)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज साहिल संगम 4 ओवर 19 रन 4 विकेट (कॉल्विन कॉलेज)

एसआर ग्लोबल 9 विकेट से जीता दूसरा मैच
मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी जयश्री यादव (एसआर ग्लोबल)
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज प्रणव सिंह चौहान (एसआर ग्लोबल)
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज जयश्री यादव 2.3 ओवर 5 रन 6 विकेट (एसआर ग्लोबल)

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...