1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. 17th BRICS Summit: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम मोदी, 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

17th BRICS Summit: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम मोदी, 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

17th BRICS Summit: पीएम नरेंद्र मोदी आज ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गए हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर पीएम मोदी की यह दो दिवसीय यात्रा हो रही है, जहां पर 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। गैलियो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ब्राज़ील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

17th BRICS Summit: पीएम नरेंद्र मोदी आज ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गए हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर पीएम मोदी की यह दो दिवसीय यात्रा हो रही है, जहां पर 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। गैलियो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ब्राज़ील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।

पढ़ें :- Hijab Controversy : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने नुसरत के नौकरी जॉइन न करने पर कहा-'नौकरी रिफ्यूज करें या जहन्नुम में जाएं'

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी ब्राजील यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में उतरा, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए उनकी राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा। इस यात्रा के दौरान बैठकों और बातचीत के एक उत्पादक दौर की उम्मीद है।” इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी रियो के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजधानी ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा करेंगे।

पढ़ें :- दिल्ली ब्लास्ट मामले में एक और प्रमुख आरोपी गिरफ्तार, NIA ने यासिर अहमद डार को शोपियां से पकड़ा, फिदायीन हमले की ले चुका था शपथ

ब्राज़ील के भारतीय समुदाय की ओर से शानदार स्वागत पर पीएम मोदी ने खुशी जतायी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “ब्राज़ील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरियो में बहुत ही शानदार स्वागत किया। यह आश्चर्यजनक है कि वे भारतीय संस्कृति से कैसे जुड़े हुए हैं और भारत के विकास के लिए कितने भावुक हैं! स्वागत समारोह की कुछ झलकियाँ यहाँ दी गई हैं…”

पढ़ें :- महाराष्ट्र सरकार के खेल मंत्री मणिकराव कोकाटे मंत्री पद से इस्तीफा,जानें पूरा मामला?
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...