1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. 17th BRICS Summit: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम मोदी, 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

17th BRICS Summit: ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंचे पीएम मोदी, 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में लेंगे हिस्सा

17th BRICS Summit: पीएम नरेंद्र मोदी आज ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गए हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर पीएम मोदी की यह दो दिवसीय यात्रा हो रही है, जहां पर 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। गैलियो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ब्राज़ील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।

By Abhimanyu 
Updated Date

17th BRICS Summit: पीएम नरेंद्र मोदी आज ब्राजील के रियो डी जेनेरियो पहुंच गए हैं। ब्राजील के राष्ट्रपति लुइज इनासियो लूला दा सिल्वा के निमंत्रण पर पीएम मोदी की यह दो दिवसीय यात्रा हो रही है, जहां पर 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने वाले हैं। गैलियो के इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर ब्राज़ील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी का जोरदार स्वागत किया।

पढ़ें :- गोवा क्लब में पीड़ित परिवार के साथ हर संभव सहायता में खड़ी है दिल्ली सरकार : मनोज तिवारी

पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी ब्राजील यात्रा की जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “ब्राजील के रियो डी जेनेरियो में उतरा, जहां मैं ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लूंगा और बाद में राष्ट्रपति लूला के निमंत्रण पर राजकीय यात्रा के लिए उनकी राजधानी ब्रासीलिया जाऊंगा। इस यात्रा के दौरान बैठकों और बातचीत के एक उत्पादक दौर की उम्मीद है।” इस यात्रा के दौरान पीएम मोदी रियो के ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में भाग लेने के बाद राजधानी ब्रासीलिया की राजकीय यात्रा करेंगे।

पढ़ें :- यूपी पूर्व डीजीपी प्रशांत कुमार को दी मुख्यमंत्री योगी ने बड़ी जिम्मेदारी, बने यूपी शिक्षा सेवा चयन आयोग के चेयरमैन

ब्राज़ील के भारतीय समुदाय की ओर से शानदार स्वागत पर पीएम मोदी ने खुशी जतायी। उन्होंने एक्स पोस्ट में लिखा, “ब्राज़ील के भारतीय समुदाय के सदस्यों ने रियो डी जेनेरियो में बहुत ही शानदार स्वागत किया। यह आश्चर्यजनक है कि वे भारतीय संस्कृति से कैसे जुड़े हुए हैं और भारत के विकास के लिए कितने भावुक हैं! स्वागत समारोह की कुछ झलकियाँ यहाँ दी गई हैं…”

पढ़ें :- Lucknow School Time Change : कड़ाके की ठंड ने लखनऊ में कक्षा एक 12 वीं तक के स्कूलों का समय बदला, जिलाधिकारी ने जारी किया आदेश
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...