HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. पर्दाफाश
  3. 2018 एवरीवन इज ए हीरो को मिली ऑस्कर में एंट्री, केरल में आई बाढ़ पर आधारित है फिल्म

2018 एवरीवन इज ए हीरो को मिली ऑस्कर में एंट्री, केरल में आई बाढ़ पर आधारित है फिल्म

2002 में लगान के बाद से किसी भी इंडियन एंट्री को ऑस्कर में बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया है। इससे पहले केवल दो अन्य फिल्में अंतिम पांच में जगह बना पाई है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

भारत की तरफ से मलयालम फिल्म 2018 एवरीवन इज ए हीरो 2018 को ऑस्कर  24 के लिए भेजा जाएगा। फिल्म फेडरेशन ऑफ इंडिया ने इसका ऐलान किया है। एवरीवन इज ए हीरो फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था।एवरीवन इज ए हीरो की कहानी साल 2018 मे केरल में आई बाढ़ पर आधारित है। इसमें बाढ़ के सामने इंसानियत की जीत को अच्छी तरह से दिखाया गया है।

पढ़ें :- Saharanpur News : बिजली बिल बकाएदार के घर में आग लगाने का निर्देश देने वाला एसई निलंबित, प्रबंध निदेशक ईशा दुहन का बड़ा एक्शन 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by k a 6 t x (@ka6thii.cutx)

पढ़ें :- महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव प्रचार में शरद पवार के वीडियो इस्तेमाल करने पर अजित को SC की फटकार, कहा-अपने पैरों पर खड़ा होना होगा…

2018 बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अवार्ड के लिए कंपीट करेगी। इस श्रेणी को पहले बेस्ट विदेशी फॉरेन फिल्म का टाइटल दिया गया था। आपको बता दें कि 2002 में लगान के बाद से किसी भी इंडियन एंट्री को ऑस्कर में बेस्ट अंतर्राष्ट्रीय फीचर फिल्म के लिए नॉमिनेट नहीं किया गया है। इससे पहले केवल दो अन्य फिल्में अंतिम पांच में जगह बना पाई है।

मदर इंडिया, सलाम बॉम्बे 2023 में रिलीज फिल्मों के लिए 96वां ऑस्कर 10 मार्च 2024 को लॉस एंजिल्स में आयोजित किया जाएगा। मलयालम फिल्म 2018 को ऑस्कर 2024 के लिए सेलेक्ट करने से पहले द केरल स्टोरी हिंदी, रॉकी और रानी की प्रेम कहानी,मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे (हिंदी), बालागम (तेलुगु), वालवी (मराठी), बाप्ल्योक (मराठी) और 16 अगस्त, 1947 (तमिल) सहित 22 फिल्म पर विचार किया गया था। आखिर में 2018 एवरीवन इन ए हीरो’ ने ही बाजी मारी और इसे इंडिया की तरफ से ऑस्कर 2024 में ऑफिशियली एंट्री मिल गई।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...