1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. T20 World Cup से पहले 3 स्टार खिलाड़ियों ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट को दिया बड़ा झटका, खुद ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

T20 World Cup से पहले 3 स्टार खिलाड़ियों ने वेस्ट इंडीज क्रिकेट को दिया बड़ा झटका, खुद ठुकराया सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट

ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आयोजन अगले जून से होना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका (USA) और वेस्ट-इंडीज (West-Indies) करने वाले हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड और उसके खिलाड़ियों के बीच विवाद खुलकर सामने आ रहा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

ICC T20 World Cup 2024: आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 (ICC T20 World Cup 2024) का आयोजन अगले जून से होना है। इस टूर्नामेंट की मेजबानी अमेरिका (USA) और वेस्ट-इंडीज (West-Indies) करने वाले हैं। वहीं, टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड और उसके खिलाड़ियों के बीच विवाद खुलकर सामने आ रहा है।

पढ़ें :- Amul Team Sponsor : टी20 वर्ल्ड कप में इस देश की जर्सी पर दिखेगा अमूल, जानिए किस टीम ने बनाया अपना स्पॉन्सर

दरअसल टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पहले वेस्ट-इंडीज टीम (West-Indies Team) के 3 स्टार खिलाड़ियों ने सेन्ट्रेल कॉन्ट्रेक्ट (Central Contract) लेने से मना कर दिया है। इसका मतलब है कि उनपर अब बोर्ड का जोर नहीं चलेगा। अगर वह चाहेंगे तभी खेलेंगे। इन खिलाड़ियों में पूर्व कप्तान निकोलस पूरन (Nicholas Pooran), जेसन होल्डर (Jason Holder) और काइल मेयर्स (Kyle Mayers) का नाम शामिल हैं।

दूसरी तरफ वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड (West Indies Cricket Board) ने तीनों खिलाड़ियों के फैसले का सम्मान किया है। हालांकि बोर्ड ने कहा है कि जेसन होल्डर, निकोलस पूरन और काइल मायर्स 1 साल तक खुद को टी20 क्रिकेट के लिए एवेलेबल रखेंगे। बता दें कि इन तीनों खिलाड़ी दुनियाभर की टी20 लीग में खेलते रहते हैं और अकेले मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...