1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. 48 साल के साहिल खान ने 26 साल छोटी लड़की से रचाई दूसरी शादी, तस्वीरें शेयर कर बोले -फाइनली शादी कर र ली…

48 साल के साहिल खान ने 26 साल छोटी लड़की से रचाई दूसरी शादी, तस्वीरें शेयर कर बोले -फाइनली शादी कर र ली…

स्टाइल फेम एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) ने बॉलीवुड की दुनिया को सालों पहले छोड़ दिया था. लेकिन एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. साहिल एक यूट्यूबर, फिटनेस कोच और बिजनेसमैन हैं.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Sahil Khan Marriage: स्टाइल फेम एक्टर साहिल खान (Sahil Khan) ने बॉलीवुड की दुनिया को सालों पहले छोड़ दिया था. लेकिन एक्टर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अपने फैंस से जुड़े रहते हैं. साहिल एक यूट्यूबर, फिटनेस कोच और बिजनेसमैन हैं.

पढ़ें :- VIDEO : स्मृति मंधाना की गायब इंगेजमेंट रिंग पर टिक गईं फैन्स की नजरें,पलाश मुच्छल से शादी टलने की खबरों के बाद पहली बार सोशल मीडिया पर नजर आईं

हाल ही में एक्टर ने वैलेंटाइन डे के मौके पर अपने फैंस को गुड न्यूज दी है. दरअसल, एक्टर ने अपनी गर्लफ्रेंड मिलेना एलेक्जेंड्रा (Milena Alexandra) संग दूसरी शादी की तस्वीरें फैंस के साथ शेयर की हैं. हालांकि एक्टर ने 9 फरवरी को ही शादी कर ली थी, लेकिन फैंस को इसकी झलक चार दिन बाद दिखाई है.

साहिल खान और मिलेना ने क्रिश्चयन शादी की है. तस्वीरों में मिलेना व्हाइट कलर के हैवी गाउन में बेहद खूबसूरत लग रही है.वहीं एक्टर ब्लैक सूट में दिखे.

पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश

इसी के साथ एक्टर ने अपनी शादी के शानदार वेन्यू, वेडिंग केककी भी झलक फैंस को दिखाई. न्यू के डेकोर, डाइनिंग टेबल और एग्जॉटिक व्यू देख ये मालूम पड़ता है कि उनकी शादी बेहद ही लैविश हुई है.

इस शादी का सबसे बड़ा हाईलाइट था कपल का वेडिंग केक. जिसमें S/M साहिल एंड मिलेना के साथ उनकी वेडिंग डेट 9-2-2025 लिखी है. एक्टर ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा- ‘फाइनली शादी कर र ली है.’ वहीं, उन्होंने फैंस को वैलेंटाइन डे भी विश किया.

पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...