1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. 50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ और अनिश्चितता भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्टर्स को बहुत नुकसान पहुंचा रही: राहुल गांधी

50 प्रतिशत अमेरिकी टैरिफ और अनिश्चितता भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्टर्स को बहुत नुकसान पहुंचा रही: राहुल गांधी

कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने टेक्सटाइल कारोबारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझा। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि, अमेरिकी ट्रैरिफ के कारण भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्टस को काफी नुकसान पहुंच रहा है लेकिन पीएम मोदी ने इससे कोई राहत नहीं दी।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता विपक्ष राहुल गांधी ने टेक्सटाइल कारोबारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को समझा। इस दौरान उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार को घेरते हुए कहा कि, अमेरिकी ट्रैरिफ के कारण भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्टस को काफी नुकसान पहुंच रहा है लेकिन पीएम मोदी ने इससे कोई राहत नहीं दी।

पढ़ें :- मनरेगा लोगों की आवाज थी, उनका अधिकार था जिसे पीएम नरेंद्र मोदी खत्म करने में हैं लगे: राहुल गांधी

राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर टेक्सटाइल एक्सपोर्टर्स से बातचीत का एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके सामने आ रही परेशानियों के बारे में उन्होंने बातचीत की। इस दौरान उन्होंने कहा, 50% अमेरिकी टैरिफ और अनिश्चितता भारत के टेक्सटाइल एक्सपोर्टर्स को बहुत नुकसान पहुंचा रही है।

नौकरियों का जाना, फैक्ट्रियां बंद होना और ऑर्डर कम होना हमारी ‘खराब अर्थव्यवस्था’ की सच्चाई है। पीएम मोदी ने कोई राहत नहीं दी है और न ही टैरिफ के बारे में कुछ कहा है, जबकि 4.5 करोड़ से ज़्यादा नौकरियां और लाखों बिज़नेस खतरे में हैं। उन्होंने आगे कहा, मोदी जी, आप ज़िम्मेदारी हैं; कृपया इस मामले पर ध्यान दें।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...