1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. 78th Independence Day: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स, खास अंजाद में मनाया आजादी का पर्व

78th Independence Day: 78वें स्वतंत्रता दिवस पर झूमे बॉलीवुड सेलेब्स, खास अंजाद में मनाया आजादी का पर्व

आज 78वें स्वतंत्रता दिवस (78th independence day) के मौके पर पूरा देश इस खुशी का जश्न मना रहा है. बच्चे और बूढ़े सभी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए हैं. इस मौके पर विश्व सिनेमा के कई सितारों ने अपने हमवतन लोगों को इस दिन की बधाई दी. चलो देखते हैं. 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

78th Independence Day: आज 78वें स्वतंत्रता दिवस (78th independence day) के मौके पर पूरा देश इस खुशी का जश्न मना रहा है. बच्चे और बूढ़े सभी देशभक्ति के रंग में रंगे हुए हैं. इस मौके पर विश्व सिनेमा के कई सितारों ने अपने हमवतन लोगों को इस दिन की बधाई दी. चलो देखते हैं.

पढ़ें :- दिवंगत बॉलीवुड स्टार धर्मेंद्र के जन्मदिन पर पत्नी हेमा मालिनी ने किया प्यार भरा पोस्ट

अक्षय कुमार

बॉलीवुड के खिलाड़ी यानी… अक्षय कुमार ने तिरंगे की एक खूबसूरत फोटो शेयर की है. उन्होंने लिखा, “हमारा झंडा हमेशा ऊंचा रहे और हमारा दिल गर्व से भरा रहे।

“एक्टर ने इस वीडियो को एक्स पर शेयर किया है. उन्होंने आगे लिखा, “हमारी आजादी को सलाम.” आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएँ। जय हिन्द.

विक्की कौशल

एक्ट्रेस विक्की कौशल और एक्शन स्टार के पिता शाम कौशल ने भी इंस्टाग्राम पर अपनी इच्छाएं जाहिर कीं. उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर झंडे का एक वीडियो पोस्ट किया और नीचे कैप्शन में लिखा, “स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं जय हिंद।”

पढ़ें :- साउथ के दिग्गज अभिनेता को अभिनेत्री के साथ दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने किया बरी, 2017 में दर्ज हुआ था मुकदमा

कंगना रनौत

एक्ट्रेस कंगना रनौत ने भी तिरंगा लहराते हुए अपनी एक फोटो शेयर की.

अनुपम खेर

इस मौके पर अभिनेता अनुपम खेर ने एक वीडियो संदेश पोस्ट किया. कैप्शन में अभिनेता ने लिखा, “आप सभी को स्वतंत्रता दिवस की बधाई और शुभकामनाएं।” आज हमारी आज़ादी के लिए हमारे अतीत में ज्ञात और अज्ञात अनेक लोगों ने त्याग और बलिदान किया है। इन्हें याद रखना बहुत जरूरी है.

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...