1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. VIDEO: बांग्लादेश में एक हिंदू परिवार का घर फिर आग के हवाले! जांच में जुटी पुलिस, पीड़ित परिवार ने दिया ये बयान

VIDEO: बांग्लादेश में एक हिंदू परिवार का घर फिर आग के हवाले! जांच में जुटी पुलिस, पीड़ित परिवार ने दिया ये बयान

पूर्वी बांग्लादेश के सिलहट ज़िले के गोवाईनघाट में एक हिंदू परिवार के घर में आग लग गई। यह घटना गुरुवार को दोपहर लगभग चार बजे के आस-पास की है। यह घटना गोवाईनघाट हाई स्कूल के टीचर बिकाश रंजन देब के घर पर हुई। मौके का मुआयना करने के बाद, पुलिस सब-इंस्पेक्टर दीदार ने बताया कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

By Satish Singh 
Updated Date

नई दिल्ली। पूर्वी बांग्लादेश के सिलहट ज़िले के गोवाईनघाट में एक हिंदू परिवार के घर में आग लग गई। यह घटना गुरुवार को दोपहर लगभग चार बजे के आस—पास की है। यह घटना गोवाईनघाट हाई स्कूल के टीचर बिकाश रंजन देब के घर पर हुई। मौके का मुआयना करने के बाद, पुलिस सब-इंस्पेक्टर दीदार ने बताया कि आग बिजली के शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है। वहीं सोशल मीडिया लोग हिंदू परिवार पर हमला होने की बात बोल रहे है।

पढ़ें :- Ek Din Teaser Release : जुनैद खान और साई पल्लवी की फिल्म 'एक दिन' का टीजर रिलीज,एक-दूजे से साथ करते दिखे रोमांस

घर के मालिक बिकाश रंजन देब पुलिस को दिए बयान में कहा कि उनका कोई निजी या पारिवारिक दुश्मन नहीं है और उस इलाके में हिंदू और मुस्लिम दोनों मिलजुलकर एक साथ रहते हैं। उनका मानना ​​है कि यह घटना पूरी तरह से शॉर्ट सर्किट की वजह से हुआ एक हादसा था। आग लगने के बाद, गोवाईनघाट पुलिस बिकाश रंजन देब के घर गई और उनसे बात की। उन्होंने बातचीत का एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया है। बिकाश रंजन देब ने बताया कि आग से लगभग पांच मिलियन टका का सामान जल कर राख हो गया है। स्थानीय लोगों और फायर सर्विस की मदद से आग पर काबू पा लिया गया, जिससे और ज़्यादा नुकसान होने से बच गया। यह घटना ऐसे समय में हुई है जब देश में सांप्रदायिक हिंसा की घटनाओं की लहर चल रही है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे बार-बार हमलों पर बात की और इन घटनाओं से तेज़ी से और सख्ती से निपटने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। उन्होंने ये बातें साप्ताहिक प्रेस ब्रीफिंग के दौरान कहीं। बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हमलों के बारे में एक सवाल के जवाब में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा कि हम बांग्लादेश में चरमपंथियों द्वारा अल्पसंख्यकों के साथ-साथ उनके घरों और व्यवसायों पर बार-बार होने वाले हमलों का एक परेशान करने वाला पैटर्न देख रहे हैं। ऐसी सांप्रदायिक घटनाओं से तेज़ी से और सख्ती से निपटना चाहिए।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...