उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रानीगंज क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी हाइवे पर मंगलवार की देर शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रानीगंज क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी हाइवे पर मंगलवार की देर शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह ने बुधवार को मीडिया को बताया कि लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर मंगलवार देर शाम मुंगरा बादशाहपुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने रानीगंज कस्बा से गुजरने के दौरान एक कार को टक्कर मार दी और उसके बाद भागने की कोशिश में रानीगंज पावर हाउस के पास राहगीरों और मोटरसाइकिल को रौंदता हुआ पेड़ से टकरा गया। मौके पर मौजूद लोगो ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रयागराज में तीन मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।