HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. लखनऊ वाराणसी हाइवे पर तेज रफ्तार डंपर ने कार में मारी टक्कर, पांच की मौत

लखनऊ वाराणसी हाइवे पर तेज रफ्तार डंपर ने कार में मारी टक्कर, पांच की मौत

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रानीगंज क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी हाइवे पर मंगलवार की देर शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में रानीगंज क्षेत्र के लखनऊ वाराणसी हाइवे पर मंगलवार की देर शाम एक तेज रफ्तार डंपर ने कार में जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में पांच लोगो की मौत हो गई। जबकि दो लोग घायल है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

पढ़ें :- Road accident: साइकिल सवार को बचाने की कोशिश में यात्रियों से भरी एसयूवी अनियंत्रित होकर पलटी, तीन लोगो की मौत

रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक आदित्य सिंह ने बुधवार को मीडिया को बताया कि लखनऊ वाराणसी राजमार्ग पर मंगलवार देर शाम मुंगरा बादशाहपुर की तरफ से आ रहे अनियंत्रित डंपर ने रानीगंज कस्बा से गुजरने के दौरान एक कार को टक्कर मार दी और उसके बाद भागने की कोशिश में रानीगंज पावर हाउस के पास राहगीरों और मोटरसाइकिल को रौंदता हुआ पेड़ से टकरा गया। मौके पर मौजूद लोगो ने ड्राइवर को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस के अनुसार प्रयागराज में तीन मृतकों के शव को पोस्टमार्टम कराया जा रहा है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...