HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. ‘बड़ी संख्या में हमारे युवा राजनीति में आने को तैयार…’ ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बोले PM मोदी

‘बड़ी संख्या में हमारे युवा राजनीति में आने को तैयार…’ ‘मन की बात’ कार्यक्रम में बोले PM मोदी

Mann Ki Baat Episode 113th: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  ने आज रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' के जरिये एक बार फिर देश को संबोधित किया। मन की बात का यह 113वां एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल स्पेस डे, देश के पॉलिटिकल सिस्टम, हर घर तिरंगा, असम के मोरान समुदाय, 3-D Printing Technology समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

By Abhimanyu 
Updated Date

Mann Ki Baat Episode 113th: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 25 अगस्त को रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ के जरिये एक बार फिर देश को संबोधित किया। मन की बात का यह 113वां एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने नेशनल स्पेस डे, देश के पॉलिटिकल सिस्टम, हर घर तिरंगा, असम के मोरान समुदाय, 3-D Printing Technology समेत कई मुद्दों पर चर्चा की।

पढ़ें :- PM Modi Kuwait visit: PM मोदी को मिला कुवैत का सर्वोच्च सम्मान, 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से हुए सम्मानित

इस दौरान प्रधानमंत्री ने कहा, “इस साल मैंने लाल किले से बिना पॉलिटिकल बैकग्राउंड वाले एक लाख युवाओं को पॉलिटिकल सिस्टम से जोड़ने का आह्वान किया है। मेरी इस बात पर जबरदस्त प्रतिक्रिया हुई है। इससे पता चलता है कि कितनी बड़ी संख्या में हमारे युवा, राजनीति में आने को तैयार बैठे हैं। बस उन्हें सही मौके और सही मार्गदर्शन की तलाश है।”

इस मुद्दे पर सुझाव भेजने के लिए लोगों का धन्यवाद करते उन्होंने आगे कहा, “मुझे उम्मीद है कि अब हमारे सामूहिक प्रयास से ऐसे युवा, जिनकी कोई राजनीतिक पृष्ठभूमि नहीं है, वे भी राजनीति में आगे आ सकेंगे, उनका अनुभव, और उनका जोश, देश के काम आएगा।”

मन की बात एपिसोड 113वें की प्रमुख बातें

मन की बात कार्यक्रम मेंप्रधानमंत्री मोदी ने कहा, “21वीं सदी के भारत में, कितना ही कुछ ऐसा हो रहा है, जो विकसित भारत की नींव मजबूत कर रहा है। जैसे, इस 23 अगस्त को ही हम सब देशवासियों ने पहला नेशनल स्पेस डे मनाया। पिछले वर्ष इसी दिन चंद्रयान-3 ने चांद के दक्षिणी हिस्से में शिव-शक्ति पॉइंट पर सफलतापूर्वक लैंडिंग की थी। भारत इस गौरवपूर्ण उपलब्धि को हासिल करने वाला दुनिया का पहला देश बना।”

पढ़ें :- विश्व मानवता को बचाना है तो सनातन धर्म को सुरक्षित रखना होगा : सीएम योगी

उन्होंने कहा, “‘…हर घर तिरंगा और पूरा देश तिरंगा’ इस बार ये अभियान अपनी पूरी ऊंचाई पर रहा। देश के कोने-कोने से इस अभियान से जुड़ी अद्भुत तस्वीरें सामने आई हैं। हमने घरों पर तिरंगा लहराते देखा – School, College, University में तिरंगा देखा। लोगों ने अपनी दुकानों, दफ्तरों में तिरंगा लगाया, लोगों ने अपने Desktop, Mobile और गाड़ियों में भी तिरंगा लगाया। इस अभियान ने पूरे देश को एक सूत्र में बांध दिया है और यही तो ‘एक भारत- श्रेष्ठ भारत’ है।”

प्रधानमंत्री ने कहा, “असम में तिनसुकिया जिले के छोटे से गांव बारेकुरी में, मोरान समुदाय के लोग रहते हैं और इसी गांव में रहते हैं ‘हूलॉक गिबन’, जिन्हें यहां ‘होलो बंदर’ कहा जाता है। हूलॉक गिबन्स ने इस गांव में ही अपना बसेरा बना लिया है। आपको जानकर आश्चर्य होगा कि इस गांव के लोगों का हूलॉक गिबन के साथ बहुत गहरा संबंध है। गांव के लोग आज भी अपने पारंपरिक मूल्यों का पालन करते हैं। इसलिए उन्होंने वो सारे काम किए, जिससे गिबन्स के साथ उनके रिश्ते और मजबूत हों।”

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...