1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. महाकुंभ स्नान पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति सोनौली में गिरफ्तार

महाकुंभ स्नान पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति सोनौली में गिरफ्तार

कुंभ स्नान पर अभद्र टिप्पणी करने वाला व्यक्ति सोनौली में गिरफ्तार

By विजय चौरसिया 
Updated Date

पर्दाफाश न्यूज़ ब्यूरो महराजगंज :: कुंभ स्नान को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी करने और वीडियो साझा करने वाले व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह मामला उस समय चर्चा में आया जब एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ, जिसमें आरोपी युवक कुंभ स्नान को लेकर अभद्र भाषा का प्रयोग करता नजर आ रहा था।

पढ़ें :- फर्जी दस्तावेज़ों के सहारे नेपाल में घुसने की कोशिश नाकाम,सोनौली बॉर्डर पर भारतीय मूल का कनाडाई नागरिक गिरफ्तार

मिली जानकारी के मुताबिक सोनौली थाना क्षेत्र के अल्पसंख्यक समाज के स्थानीय नेता पप्पू खान ने अपने फेसबुक पेज पर इस वीडियो को साझा किया, जिसके बाद यह पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बन गया। वीडियो वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने कड़ी आपत्ति जताई और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।

पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए मामले की जांच शुरू की और आरोपी को गिरफ्तार कर विभिन्न धाराओं में चालान कर जेल भेज दिया। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीना महराजगंज द्वारा जारी प्रेस नोट में बताया गया कि वायरल वीडियो की गहन जांच की जा रही है और दोषी के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को लाइक या शेयर करने से बचें, अन्यथा उनके खिलाफ भी कठोर कार्रवाई की जा सकती है।राजीव गांधी कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी

पढ़ें :- Ayodhya News : हनुमानगढ़ी में संत को जिंदा जलाने की कोशिश, आश्रम में खिड़की काटकर लगाई आग, जांच में जुटी पुलिस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...