1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. पूरे कमरे में एक अकेली छात्रा ने दी परीक्षा, परीक्षक समेत आठ कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

पूरे कमरे में एक अकेली छात्रा ने दी परीक्षा, परीक्षक समेत आठ कर्मचारियों की लगाई गई ड्यूटी, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान

मध्य प्रदेश से अजब गजब मामला सामने आया है। यहां के अशोक नगर इलाके के सरस्वती शिशु मंदिर में इकलौती छात्रा ने परीक्षा दी। हैरानी की बात तो यह है कि इस छात्रा की निगरानी के लिए आठ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

मध्य प्रदेश से अजब गजब मामला सामने आया है। यहां के अशोक नगर इलाके के सरस्वती शिशु मंदिर में इकलौती छात्रा ने परीक्षा दी। हैरानी की बात तो यह है कि इस छात्रा की निगरानी के लिए आठ कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई।

पढ़ें :- जहरीला कफ सिरप कांड : STF की जांच में बड़ा खुलासा, फर्जी अनुभव प्रमाण पत्र से लिया ड्रग लाइसेंस, अब ड्रग इंस्पेक्टरों पर गिरेगी गाज

दरअसल, एमपी के अशोकनगर जिला मुख्यालय के सबसे बड़े परीक्षा केन्द्र सरस्वती शिशु मंदिर में एक तरफ आठ सौ से अधिक छात्र छात्राएं परीक्षा दे रहे थे, वहीं दूसरी तरफ एक पूरे परीक्षा कक्ष में अकेली परीक्षार्थी थी और उसके लिए परीक्षक समेत 8 सरकारी कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई थी।

दरअसल ये छात्रा संस्कृत विषय की परीक्षा देने पहुंची थी और यहां इस विषय को पढ़ने वाली वो इकलौती विद्यार्थी थी। यही वजह है कि परीक्षा कक्ष में भी वो अकेली ही थी।

छात्रा का नाम मनीषा अहिरवार है जो कचनार गांव की रहने वाली है। हायर सेकेंडरी की परीक्षा में जब संस्कृत का पेपर आया तो मनीषा अकेली थी और परीक्षा केंद्र पर एग्जाम सेंटर पर कलेक्टर प्रतिनिधि, पर्यवेक्षक, केंद्र अध्यक्ष, सहायक केंद्र अध्यक्ष एवं एक पुलिसकर्मी समेत 2 चपरासियों की नियुक्ति की गई थी।

 

पढ़ें :- राज्य मंत्री सोमेंद्र तोमर के खिलाफ लोकायुक्त के समक्ष परिवाद, 2017 से 2022 के बीच उनकी संपत्ति तीन गुना बढ़ने के आरोप

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...