1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, आलिया भट्ट की ‘हाइवे’ में गाना गाने वाली सिंगर का निधन

इंडस्ट्री में फैली शोक की लहर, आलिया भट्ट की ‘हाइवे’ में गाना गाने वाली सिंगर का निधन

पाकिस्तानी संगीतकार हानिया असलम का निधन (Hania Aslam passed away) हो गया है. हनिया (Hania Aslam) का निधन 11 अगस्त, रविवार को हुआ था. उनकी पार्टनर जेब बंगाश (Jeb Bangash) ने इंस्टाग्राम के जरिए इस खबर की पुष्टि की. संगीतकार की कथित तौर पर दिल का दौरा (Heart attack) पड़ने से निधन हुआ.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Hania Aslam passed away: पाकिस्तानी संगीतकार हानिया असलम का निधन (Hania Aslam passed away) हो गया है. हनिया (Hania Aslam) का निधन 11 अगस्त, रविवार को हुआ था. उनकी पार्टनर जेब बंगाश (Jeb Bangash) ने इंस्टाग्राम के जरिए इस खबर की पुष्टि की. संगीतकार की कथित तौर पर दिल का दौरा (Heart attack) पड़ने से निधन हुआ.

पढ़ें :- प्रेयर मीट में धर्मेंद्र के अधूरे सपने का जिक्र कर हुईं भावुक हेमा मालिनी, दोनों बेटियां भी थीं मौजूद

हनिया जेब की चचेरी बहन (Hania Zeb’s cousin) थीं और साथ मिलकर उन्होंने जादुई धुनें बनाईं, खास तौर पर कोक स्टूडियो पाकिस्तान पर. शो में दोनों की जोड़ी के हिट गानों में ‘चल दिए’ गाना भी शामिल था. सोमवार की सुबह जेब ने इंस्टाग्राम पर श्रद्धांजलि के साथ कई तस्वीरें शेयर कीं. उन्होंने तस्वीर के साथ लिखा, ‘हनिनी’.

इस पोस्ट पर लगातार कई कलाकार और सोशल मीडिया यूजर्स ने कमेंट कर हानिया को श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इस यूजर ने लिखा, ‘वह हमेशा बहुत प्यारी और एक शानदार प्रतिभा थी. मुझे आपके नुकसान के लिए बहुत खेद है और मैं प्रार्थना करता हूं कि अल्लाह पाक आपको और आपके परिवार को इस कठिन समय में सब्र दे.’

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...