HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Aaj ka Panchang 6 June 2021: जानें रविवार के राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति, आज के दिन ये चीजें खाना हैं वर्जित

Aaj ka Panchang 6 June 2021: जानें रविवार के राहुकाल व दिशाशूल की स्थिति, आज के दिन ये चीजें खाना हैं वर्जित

तिथि, नक्षत्र, वार, योग और करण से मिलकर पंचांग बनता है। रविवार 6 जून, 2021 के दैनिक पंचाग के मुताबिक शुभ मुहूर्त, राहुकाल, सूर्योदय और सूर्यास्‍त का समय, तिथि, नक्षत्र, सूर्य, करण, चंद्र व दिशाशूल की स्थिति, मास व पक्ष की समस्‍त जानकारी यहां दी गई है।

By प्रीति कुमारी 
Updated Date

6 June 2021 रविवार को एकादशी 07:36:00 तदोपरांत द्वादशी है। एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं। रविवार को भगवान सूर्य को तांबे के बर्तन में लाल चंदन गुण और लाल पुष्प को डालकर अर्घ्य देना चाहिए। रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पानी या घी खाकर निकले। एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है।

पढ़ें :- 29 सितंबर 2024 का राशिफलः रविवार को कैसा रहेगा आपका दिन, जानिए क्या कहते हैं आपके सितारे?

विशेषः- रविवार को भगवान सूर्य को तांबे के बर्तन में लाल चंदन गुण और लाल पुष्प को डालकर अर्घ्य देना चाहिए।

विक्रम संवतः- 2078

शक संवतः- 1943

आयनः- उत्तरायण

पढ़ें :- October 2024 Vrat Tyohar List : अक्टूबर में नवरात्रि के बाद पड़ेंगे ये सभी व्रत और त्योहार , देखें त्योहारों कि लिस्ट

ऋतुः- ग्रीष्म ऋतु

मासः- ज्येष्ठ माह

पक्षः- कृष्ण पक्ष

तिथिः- एकादशी 07:36:00 तदोपरांत द्वादशी

तिथि स्वामीः- एकादशी तिथि के स्वामी विश्वदेव जी हैं तथा द्वादशी तिथि के स्वामी भगवान विष्णु जी हैं।

पढ़ें :- Karwa Chauth 2024 : सुहागिन महिलाएं करवा चौथ के दिन अमर सुहाग का वरदान मांगती हैं , जानें शुभ मुहूर्त

नक्षत्रः- अश्विनि 03:48:00तक तदोपरान्त भरणी नक्षत्र

नक्षत्र स्वामीः- अश्विनि नक्षत्र के स्वामी केतु देव हैं तथा भरणी नक्षत्र के स्वामी शुक्र देव जी हैं।

योगः- शोभन 04:33:00 तक तदोपरान्त अतिगंड

दिशाशूलः- रविवार को पश्चिम दिशा की यात्रा नहीं करना चाहिए यदि यात्रा करना आवश्यक हो तो घर से पानी या घी खाकर निकले ।

गुलिक कालः- शुभ गुलिक काल 03:48:00 P.M से 05:33:00 P.M बजे तक।

राहुकालः- राहुकाल 05:32:00 P.M से 07:16:00 P.M बजे तक।

पढ़ें :- Surya Grahan 2024 : इस दिन लग रहा है साल का अंतिम सूर्य ग्रहण , करें मंत्र का जाप

तिथि का महत्वः- एकादशी तिथि में चावल एवं सेम नहीं खाना चाहिए यह तिथि उपवास, धार्मिक कृत्य उद्यापन तथा कथा एकादशी में शुभ है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...