आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira khan) हाल में ही जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare ) संग शादी के बंधन में बंधी थी. इनकी शादी इसी साल 10 जनवरी को हुई थी. इनकी शादी को 5 महीने गुजर चुके हैं. कपल अपनी शादीशुदा लाइफ से काफी खुश हैं.
नई दिल्ली: आमिर खान की बेटी आयरा खान (Ira khan) हाल में ही जिम ट्रेनर नुपुर शिखरे (Nupur Shikhare ) संग शादी के बंधन में बंधी थी. इनकी शादी इसी साल 10 जनवरी को हुई थी. इनकी शादी को 5 महीने गुजर चुके हैं. कपल अपनी शादीशुदा लाइफ से काफी खुश हैं.
हालांकि इन्हीं सब के बीच नुपुर शिखरे के एक वीडियो ने उनकी खुशहाल जीवन की पोल खोल दी है. वायरल हो रही इस वीडियो को नुपुर की मां प्रीतम (PRITAM) ने शेयर किया है, जिसमें उनकी हालत देखते ही बन रही हैं. नुपुर की मां ने अपने इंस्टाग्राम पर इस फनी को वीडियो को शेयर किया है.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Viral Video-सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ मिले पीएम नरेंद्र मोदी से, इन दोनों की देखने लायक है जुगलबंदी
इस फनी वीडियो के जरिए उन्होंने बताया है कि आमिर खान की बेटी आयरा खान को बहू के रूप में पा कर उनकी लाइफ मजे में कट रही हैं. वह अब बेहद चिल करने लगी हैं. हालांकि उनके बेटे की लाइफ काफी बदल गई है. नुपुर अब पहले से अधिक काम करने लगे हैं. इस वीडियो को उन्होंने मराठी कैप्शन के साथ शेयर किया है. वहीं वीडियो को बनाते हुए उन्होंने मराठी गाने को भी यूज किया है.