HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. एमपी में ‘आप’ को झटका, किराया नहीं दिया तो लगा दिया ऑफिस में ताला

एमपी में ‘आप’ को झटका, किराया नहीं दिया तो लगा दिया ऑफिस में ताला

दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP ) की करारी हार होेने के बाद अब मध्यप्रदेश में भी पार्टी को झटका लगा है। दरअसल पार्टी का जो कार्यालय है उसका किराया जमा नहीं हो सका है और इसके बाद मकान मालिक ने कार्यालय पर अपना ताला लगा दिया। बताया गया है कि दो माह का किराया बाकी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

भोपाल। दिल्ली में आम आदमी पार्टी (AAP ) की करारी हार होेने के बाद अब मध्यप्रदेश में भी पार्टी को झटका लगा है। दरअसल पार्टी का जो कार्यालय है उसका किराया जमा नहीं हो सका है और इसके बाद मकान मालिक ने कार्यालय पर अपना ताला लगा दिया। बताया गया है कि दो माह का किराया बाकी है।

पढ़ें :- Waqf Bill: कांग्रेस और AIMIM के बाद वक्फ बिल के खिलाफ SC पहुंची आप, विधेयक को असंवैधानिक घोषित करने की मांग

बताया जा रहा है कि पार्टी ने दो महीने का 50 हजार रुपये किराया जमा नहीं किया, जिसके कारण मकान मालिक ने यह कदम उठाया। इसे पार्टी की अंदरूनी लड़ाई के तौर पर देखा जा रहा है। इसे दिल्ली विधानसभा में हुई आप की हार के असर के तौर पर देखा जा रहा है। आप के प्रदेश पदाधिकारी अलग-अलग दिखाई दे रहे हैं। अंदरुनी विरोध के स्वर उठने लगे हैं। प्रदेश पदाधिकारियों के बीच आपस में अंदरुनी विवाद दिखने लगा है। पार्टी की प्रदेश अध्यक्ष रीना अग्रवाल (AAP State President Reena Agarwal) ने बताया कि मुझे कोई जानकारी नहीं कि भोपाल सुभाष नगर (Bhopal Subhash Nagar) में किराए से संचालित प्रदेश कार्यालय पर मकान मालिक ने ताला लगा दिया है।

भोपाल : मध्यप्रदेश से अक्षय की रिपोर्ट

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...