बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) तारीखों के ऐलान में बस कुछ मिनट ही शेष रह गए है। इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।
नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Elections) तारीखों के ऐलान में बस कुछ मिनट ही शेष रह गए है। इससे पहले आम आदमी पार्टी (AAP) ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 (Bihar Assembly Elections 2025) के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है।

आम आदमी पार्टी के बिहार प्रभारी अजेश यादव और प्रदेश अध्यक्ष राकेश यादव ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की। सोमवार को स्थानीय होटल में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में पहली सूची जारी की गई। आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा कि पार्टी सभी 243 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ेगी। पार्टी के पास पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा तैयार मॉडल को लेकर हम चुनाव में जाएंगे, ये मॉडल दो राज्यों में पहले से ही स्वीकृत रही है। बिहार में पलायन, बेरोजगारी, महंगाई इत्यादि मुख्य मुद्दा रहेगा।
बिहार के दो बड़े गठबंधन एनडीए और इंडिया अलायंस में अभी तक सीटों का फार्मूला तय भी नहीं हुआ है उससे पहले आम आदमी पार्टी ने पहली सूची जारी कर कैंडिटेट फाइनल करने वाली पहली पार्टी बन गई है। महागठबंधन में दो से तीन दिनों में सीट शेयरिंग फाइनल कर लिए जाने की बात बताई गयी है। मुकेश सहनी ने कहा है कि महागठबंधन में सबकुछ सेट हो गया है। बस ऐलान करना बाकी है। इधर एनडीए में बैठकों का दौर जारी है। धर्मेंद्र प्रधान सभी दलों के नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। वे लगातार पटना में कैंप कर रहे हैं। रविवार को वे ललन सिंह, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी से मिले। सीट शेयरिंग कबतक फाइनल होगा इस पर कोई डेट नहीं आया है पर जदयू के कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय झा ने कहा है कि एक सप्ताह में सबकुछ साफ हो जाएगा।