बिग बॉस 13 में नजर आ चुकीं और गोविंदा की भांजी आरती सिंह आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. आरती सिंह अपने मंगेतर दीपक चौहान की दुल्हनिया बनेंगी. इस्कॉन मंदिर में होने वाली शादी में कृष्णा अभिषेक और उनका परिवार शामिल होगा.
Aarti Singh- Deepak Wedding: बिग बॉस 13 में नजर आ चुकीं और गोविंदा की भांजी आरती सिंह आज शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं. आरती सिंह अपने मंगेतर दीपक चौहान की दुल्हनिया बनेंगी. इस्कॉन मंदिर में होने वाली शादी में कृष्णा अभिषेक और उनका परिवार शामिल होगा.
आपको बता दें, शादी में कृष्णा और कश्मीरा (Krishna and Kashmir) को गोविंदा के आने का भी बेसब्री से इंतजार है. आरती सिंह के सारे प्री-वेडिंग फंक्शन हो चुके हैं, अब सिर्फ शादी की तस्वीरों का इंतजार है.
आरती सिंह से सोशल मीडिया अकाउंट पर उनके प्री-वेडिंग फंक्शन के कई पोस्ट शेयर किए गए हैं. आरती सिंह अपने हर फंक्शन में शानदार लग रही थीं. आरती के ब्राइडल शावर को भाभी कश्मीरा शाह ने होस्ट किया था, जिसमें होने वाली दुल्हनिया ठुमके लगाती नजर आ रही थीं. आरती ने ब्राइडल शावर में ब्लू कलर की ऑफ शोल्डर ड्रेस कैरी की थी. इस फंक्शन में रागिनी खन्ना, माही विज समेत कई सेलेब्स शामिल हुए थे.
View this post on Instagram
पढ़ें :- रणवीर कपूर और आलिया भट्ट ने बेटी के जन्मदिन पर किया नए घर में गृहप्रवेश
वहीं आरती की हल्दी सेरेमनी की बात करें तो आरती ने इस दौरान फ्लोरल गुलाबी और हरे रंग के लहंगा चोली में नजर आईं. उन्होंने हाथों में फूलों की कलीरें कैरी की थी. हल्दी सेरेमनी में आरती काफी खुश नजर आ रही थीं. इस दौरान उन्होंने अपने होने वाले पति के साथ जमकर डांस किया.
View this post on Instagram
पढ़ें :- DDLJ Statue London : लंदन के लेस्टर स्क्वायर में राज और सिमरन की ब्रॉन्ज मूर्ति का अनावरण, ऐसा था शाहरुख खान और काजोल का रिएक्शन
मेहंदी सेरेमनी में आरती सिंह बाकी दुल्हनों से हटकर दिख रही थीं. इस फंक्शन में उन्होंने पर्पल कलर की ड्रेस को रिंग, इयररिंग्स और मांग टीके के साथ पूरा किया. वहीं दूल्हेराजा भी अपनी दुल्हनिया के साथ ट्विनिंग करते दिखे थे.
View this post on Instagram
आरती और दीपक की अरेंज मैरिज है. दोनों की मुलाकात पिछले साल हुई थी और इसी साल जनवरी में उन्होंने सगाई कर ली थी. दीपक एक बिजनेसमैन हैं, साथ ही एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी के संस्थापक भी हैं.