बॉलीवुड एक्टर अभय देओल( Abhay Deol) इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं. दरअसल, हाल ही में एक मैगजीन के इंटरव्यू में अभय ने बताया कि हम सब स्त्री-पुरुष दोनों हैं। वहीं आगेअभय कहतें हैं कि उन्होंने हर चीज को अनुभव किया है.
Abhay Deol Talk about his Sexuality: बॉलीवुड एक्टर अभय देओल( Abhay Deol) इन दिनों भले ही फिल्मों से दूर हों लेकिन अपने एक इंटरव्यू को लेकर सुर्ख़ियों में छाये हुए हैं. दरअसल, हाल ही में एक मैगजीन के इंटरव्यू में अभय ने बताया कि हम सब स्त्री-पुरुष दोनों हैं। वहीं आगेअभय कहतें हैं कि उन्होंने हर चीज को अनुभव किया है, बॉलीवुड अभिनेता अभय देओल (Abhay Deol) अक्सर लाइमलाइट से दूर रहते हैं, ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान अपनी सेक्सुअली पहचान के बारे में खुलकर बात की।
उन्होंने अपने फैंस को यह कहकर हैरान और भ्रमित कर दिया कि वे अपनी सेक्शूऐलिटी को परिभाषित नहीं करते हैं और उन्होंने यह भी कहा कि “यह विवादास्पद लग सकता है”। एक मैगजीन के साथ एक इंटरव्यू में, अभय ने कहा कि वह सेक्शूऐलिटी के प्रति पश्चिमी दृष्टिकोण में विश्वास नहीं करते हैं और इसके बजाय पूर्वी दृष्टिकोण को पसंद करते हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- DGCA Action : IndiGo के चार फ्लाइट इंस्पेक्टर निलंबित, एक दिन पहले CEO एल्बर्स की हुई थी पेशी, जानिए पूरा मामला
उन्होंने कहा, “मैं अपनी कामुकता को परिभाषित नहीं करता, और यह विवादास्पद लग सकता है लेकिन मेरे लिए यह ऐसा कुछ नहीं है जिसे मैं परिभाषित कर सकता हूं।” अभय ने यह भी बताया कि हर किसी के अंदर एक पुरुषत्व और एक स्त्रीत्व होता है, और इस प्रकार, “हम सभी वे हैं। उन्होंने आगे कहा कि मैंने अपने जीवन में हर अनुभव को अपनाया है और मैं ऐसा ही हूं। मुझे नहीं पता मैं इसे क्या लेबल दूं । हर महिला के अंदर पुरुष है और हर पुरुष के अंदर एक महिला जरूर होती है।