गर्मी पूरे देश में कहर बरपा रही है। ऐसे में पूरा पूरा दिन और पूरी पूरी रात एसी चलता रहता है। ऐसे में अगर एसी से गैस लीक हो जाती है इसे ठीक कराने में अच्छा खासा खर्च हो जाता है। अगर आप जान लें कि आखिरकार वजह है जिससे एसी की गैस लीक होती है।
गर्मी पूरे देश में कहर बरपा रही है। ऐसे में पूरा पूरा दिन और पूरी पूरी रात एसी चलता रहता है। ऐसे में अगर एसी से गैस लीक हो जाती है इसे ठीक कराने में अच्छा खासा खर्च हो जाता है। अगर आप जान लें कि आखिरकार वजह है जिससे एसी की गैस लीक होती है। तो आप सावधनियां बरत कर उन गलतियों को नहीं करेंगे।
अगर आपने एसी को गर्मी का मौसम आते ही सर्विसिंग कराये बिना ही चालू कर दिया है तो आपको दिक्कत हो सकती है। ऐसे में गैस लीक की परेशानी हो सकती है। कई बार एसी पर कार्बन जम जाता है जिसकी वजह से गैस लीक होने लगती है।
कई बार एसी के कंडेसर पाइप पर जंग लग जाता है। इससे गैस लीक और कूलिंग कम होने की दिक्कतें हो सकती हैं। इसके अलावा एसी एयर फिल्टर को चेंज भी कराना चाहिए। वक्त रहते अगर इसे चेंज न कराया जाए तो एसी पर दबाव बढ़ जाता है।
इससे गैस लीक की परेशानी आती है। पाइप में छेद हो जाता है। अगर आपने एसी का ड्रेनेज सिस्टम चेक नहीं किया है तो जरुर करा लें। अगर यह सही तरीके से काम नहीं करता है तो कूलेंट लीक होने की संभावना बढ़ जाती है।