1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: काकोरी में जूठे बर्तन न साफ करने पर छात्र को परीक्षा देने से रोकने का आरोप

Lucknow News: काकोरी में जूठे बर्तन न साफ करने पर छात्र को परीक्षा देने से रोकने का आरोप

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी के बहरु गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र के पिता ने प्रधानाध्यापिका पर जूठे बर्तन साफ न करने पर बेटे को परीक्षा देने से रोकने का आरोप लगाया है। छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे के लिए जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के काकोरी के बहरु गांव में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में पढ़ने वाले छात्र के पिता ने प्रधानाध्यापिका पर जूठे बर्तन साफ न करने पर बेटे को परीक्षा देने से रोकने का आरोप लगाया है। छात्र के पिता ने आरोप लगाया है कि उसके बेटे के लिए जातिसूचक शब्दों का भी इस्तेमाल किया जाता है।

पढ़ें :- Cough Syrup Syndicate Investigation : ED लग्जरी गाड़ियों की सीरीज 9777 और 1111 के जरिये मनी लॉन्ड्रिंग और सरगना की तलाश में जुटी

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार काकोरी के बंडाखेड़ा के रहने वाले अनिल यादव का बेटा प्रशांत यादव पूर्व माध्यमिक विद्यालय बहरु में आठवीं कक्षा में पढ़ता है। अनिल ने बीएसए को प्रार्थना पत्र भेज कर आरोप लगाया है। प्रार्थना पत्र के अनुसार अनुसार स्कूल की प्रधानाध्यापिका मीरा शर्मा उनके बेटे प्रशांत से निजी काम कराती थीं।

अपने जूठे बर्तन धोने के लिए कहती थी। जब छात्र प्रशांत ने काम करने से मना कर दिया तो उसे पीटने का आरोप लगाया। इतना ही नहीं जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करने का आरोप लगाया। साथ ही पीड़ित छात्र को मासिक परीक्षा में भी बैठने से भी रोक दिया।

छात्र की पिटाई करके भगा दिया। जिसकी वजह से छात्र कई परीक्षा में बैठ नहीं पाया। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बेसिक शिक्षा अधिकारी को प्रार्थना पत्र लिखकर शिकायत की है। वहीं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राम प्रवेश का कहना है कि शिकायत के बारे में जानकारी नहीं है। हो सकता है कार्यालय में दिया गया हो। मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पढ़ें :- ओमप्रकाश राजभर का कांग्रेस पर बड़ा हमला, अब तो कांग्रेस की ही कब्र खुद गई है, वो किसी की क्या कब्र खोदेंगे
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...