1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. बाबा सिद्दीकी की हत्या पर एक्टर का विवादित पोस्ट, कहा-जैसी करनी वैसी भरनी, कुत्ते की मौत मारा

बाबा सिद्दीकी की हत्या पर एक्टर का विवादित पोस्ट, कहा-जैसी करनी वैसी भरनी, कुत्ते की मौत मारा

एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी (Senior NCP leader Baba Siddiqui) की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पूरे मुंबई में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक ओर पूरे शहर में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui)  की मौत के बाद राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई है तो वहीं दूसरी ओर पूरा बॉलीवुड हिल गया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मुंबई: एनसीपी के वरिष्ठ नेता बाबा सिद्दीकी (Senior NCP leader Baba Siddiqui) की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से पूरे मुंबई में हड़कंप मचा हुआ है। जहां एक ओर पूरे शहर में बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui)  की मौत के बाद राजनीतिक गलियारों में सनसनी फैल गई है तो वहीं दूसरी ओर पूरा बॉलीवुड हिल गया है।

पढ़ें :- वोट चोरी सिर्फ चुनावी धांधली नहीं, आपकी पहचान को खामोश करने और लोकतंत्र में भागीदारी से मिलने वाली गरिमा को नष्ट करने का है प्रयास: ​सीएम सिद्धारमैया

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui)  हत्या के बाद देश के कई दिग्गज नेता शोक व्यक्त किया है। वहीं, सलमान खान (Salman Khan), शाहरूख खान (Shahrukh Khan) , संजय दत्त (Sanjay Dutt) सहित कई हस्तियों ने सूचना मिलते ही देर रात ही अस्पताल पहुंचे, लेकिन इसी बीच एक एक्टर ने बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) की हत्या को लेकर ऐसा ट्वीट कर दिया है कि बवाल मच गया है।

बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui)  की मौत के बाद एक्टर कमाल आर खान (Actor Kamal R Khan) ने अपने अधिकारिक X अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा है कि ”जैसी करनी वैसी भरनी। ना जाने कितने लोगों की प्रॉपर्टी पर ज़बरदस्ती कब्ज़ा किया हुआ था। कुत्ते की मौत मारा! आज उन सब मजलूम लोगों को सुकून मिला होगा!’ बाबा सिद्दीकी जैसी नामी हस्ती के लिए ऐसा ट्वीट करना कमाल खान की मुश्किलें बढ़ा सकता है।

बता दें कि निर्मल नगर में कोलगेट मैदान के पास बाबा सिद्दीकी (Baba Siddiqui) के बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी (MLA Zeeshan Siddiqui) के कार्यालय के बाहर हुई इस घटना के तुरंत बाद पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं अब मुंबई क्राइम ब्रांच ने इस हत्याकांड में बड़ा खुलासा किया है। पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की। पुलिस के मुताबिक, आरोपियों ने बिश्नोई गैंग से जुड़े होने का होने दावा किया है।

पढ़ें :- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का दावा खारिज, थाईलैंड और कंबोडियो के बीच युद्ध जारी

बताया जा रहा है कि पकड़े गए आरोपी पिछले 25-30 दिनों से उस इलाके की रेकी कर रहे थे। सूत्रों ने बताया कि बाबा सिद्दीकी पर गोली चलाने से पहले तीनों कुछ देर तक उनका वहीं इंतजार कर रहे थे। पुलिस को संदेह है कि कोई और भी था, जो आरोपियों को जानकारी मुहैया करवा रहा था।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...