भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव आज वाराणसी स्थित होटल में फंदे से लटका मिला। शुरूआती जांच के बाद इस घटना को सुसाइड बताया जा रहा है। अभिनेत्री के अचानक मौत पर मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है।
Actress Akanksha Dubey Case: भोजपुरी सिनेमा की चर्चित अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव आज वाराणसी स्थित होटल में फंदे से लटका मिला। शुरूआती जांच के बाद इस घटना को सुसाइड बताया जा रहा है। अभिनेत्री के अचानक मौत पर मनोरंजन जगत को बड़ा झटका लगा है। भोजपुरी इंडस्ट्री के लोगों को इस घटना पर विश्वास नहीं हो रहा है कि अब आकांक्षा दुबे इस दुनिया में नहीं रहीं।
अभिनेत्री काजल राघवानी ने इंस्टग्राम पर आकांक्षा दुबे की तस्वीर को शेयर करते हुए दुख जताया है। उन्होंने अपनी इंस्टग्राम पोस्ट पर लिखा है कि, ‘तुम्हारा डर सही साबित हुआ आज, और तुमने अपने डर को अपनी बहादुरी के सामने जीता दिया। दूसरे शूटिंग पर जाने से पहले तुमने अपनी सबसे शेयर की थी। अब जिस बात का डर था तुम्हें जिस बात की फिक्र थी शायद अब नहीं होगी, अब जहां भी हो शेरनी बनकर ही रहना और अपने हर सपने पूरे करना। इसके साथ ही लिखा है कि, उम्मीद है तुम्हें वो हर खुशी मिलेगी जो तुम्हें यहां नहीं मिल पाई। मगर मैं ये भी कभी नहीं यकीन करूंगी के तुम खुदको खत्म कर सकती हो। बाकी इश्वर है और तुम्हारे जान की कीमत आज नहीं तो कल वो जरूर चुकवाएंगे।
View this post on Instagram
पढ़ें :- जानिए कौन है भोजपुरी का सबसे अमीर एक्टर ,मनोज तिवारी और रवि किशन भी हुए इस स्टार से पीछे
वहीं, अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने इंस्टाग्राम पर लिखा है कि, क्या लिखूं क्या कहूं समझ नहीं आ रहा? कल का तुम्हारा मेसेज कहां हो दीदी वाराणसी में? मुझे अब तक यक़ीन नहीं हो रहा है ये वही इतनी बहादुर लड़की है जिसने अपने माता-पिता को उम्मीद, एक बेहतर ज़िंदगी देने की सोच रखी थी। लड़कियों अब भी वक़्त है जागो और कुछ ग़लत करने से पहले अपने माता-पिता का एक बार सोचो।
वहीं, समर सिंह ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट साझा किया है। इसमें उन्होंने रोते हुए इमोजी बनाए हैं। साथ ही लिखा है, ‘निःशब्द।‘ बता दें कि मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक आकांक्षा और समर सिंह एक-दूसरे को डेट कर रहे थे।
View this post on Instagram