HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Adani Group News : जांच की आंच से अडानी के शेयर धड़ाम, अडानी पावर निचले स्तर पर पहुंचा, अन्य स्टॉक भी लुढ़के

Adani Group News : जांच की आंच से अडानी के शेयर धड़ाम, अडानी पावर निचले स्तर पर पहुंचा, अन्य स्टॉक भी लुढ़के

अरबपति कारोबारी गौमत अडानी (Billionaire Businessman Gaumat Adani) के अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में गुरुवार को जोरदार गिरावट आई है। बता दें कि अडानी ग्रुप (Adani Group)  की कंपनियों की ऑडिट करने वाली एक कंपनी लंबे समय से जांच के घेरे में है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। अरबपति कारोबारी गौमत अडानी (Billionaire Businessman Gaumat Adani) के अडानी समूह (Adani Group) के शेयरों में गुरुवार को जोरदार गिरावट आई है। बता दें कि अडानी ग्रुप (Adani Group)  की कंपनियों की ऑडिट करने वाली एक कंपनी लंबे समय से जांच के घेरे में है। लेखा नियामक राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (NFRA) ने अडानी समूह (Adani Group)  की ऑडिटर ईवाई की सदस्य फर्मों में से एक के खिलाफ जांच शुरू की है, जिसके फर्म के खिलाफ जांच शुरू हुई है। वह फर्म S.R. Batliboi है। जैसे ही जांच की खबर बाजार में सामने आई तो इसकी आंच अडानी समूह (Adani Group)  की कंपनियों के शेयरों में दिखाई दी। ग्रुप की कई कंपनियों के शेयर आज गिरावट पर कारोबार कर रहे हैं।

पढ़ें :- Gautam Adani की 100 अरब डॉलर वाले क्लब में जोरदार वापसी, दुनिया के 12वें सबसे अमीर शख्स बनें

ग्रुप के इन कंपनियों के लुढ़के शेयर

करोबारी हफ्ते के चौथे दिन यानी गुरुरवार को अडानी ग्रुप (Adani Group)  का अदानी पावर (Adani Power) का शेयर सबसे अधिक लुढ़का है। यह दिन के 7.4 प्रतिशत गिरकर अपने दिन के निचले स्तर 289.30 रुपये पर आ गय है। अदानी ग्रीन (Adani Green) 7 प्रतिशत टूटे हैं। अडानी टोटल गैस (Adani Total Gas) और अडानी विल्मर (Adani Wilmar) में 5-5 फीसदी की गिरावट आई है। वहीं फ्लैगशिप कंपनी अडानी एंटरप्राइजेज (Adani Enterprises) के शेयर में 4 फीसदी टूटे हैं, जबकि अडानी एनर्जी सॉल्यूशंस (Adani Energy Solutions) में से प्रत्येक में 4 प्रतिशत से अधिक की गिरावट आई। इस बीच, अदानी पोर्ट्स में 2 फीसदी की गिरावट रही। इसके अलावा एसीसी (ACC), अंबुजा सीमेंट्स (Ambuja Cements )और नई दिल्ली टेलीविजन (NDTV) के शेयर 4 फीसदी गिरे हैं।

हाल के हफ्तों में शुरू हुई जांच

ब्लूमबर्ग की एक रिपोर्ट में बताया गया है कि एनएफआरए (NFRA)  ने एस.आर. (S.R.) के खिलाफ हाल के सप्ताहों में जांच शुरू की है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि नियामक ने 2014 में अरबपति गौतम अडानी द्वारा नियंत्रित कुछ कंपनियों पर अपने ऑडिट से संबंधित फाइलों और संचार का अनुरोध किया है। हालांकि यह स्पष्ट नहीं है कि एनएफआरए की जांच में कितना समय लग सकता है या क्या परिणाम होंगे? अगर कुछ गलत पाया जाता है तो ऑडिटर और अडानी समूह (Adani Group) की कंपनियों को इसका सामना करना पड़ सकता है, जिसका असर काफी बुरा हो सकता है, क्योंकि ग्रुप पहले से ही कई आरोपों का सामना कर रहा है, जिसने उसके कारोबार में बड़ा असर डाला है।

पढ़ें :- गौतम अडाणी फिर बने भारत सबसे अमीर कारोबारी, मुकेश अंबानी को पीछे छोड़ा, दुनिया में 12वें नंबर पर

बटलीबोई इन कंपनियों की करता ऑडिट

एस.आर. बटलीबोई (S.R. Batliboi ) पांच सूचीबद्ध अडानी कंपनियों की वैधानिक लेखा परीक्षक है, जो समूह के राजस्व का लगभग आधा हिस्सा पैदा करते हैं। जांच, जैसा कि रिपोर्ट में दावा किया गया है, पोर्ट-टू-पावर समूह द्वारा लेखांकन और खुलासे के आसपास के सवालों को रेखांकित करती है, जिसे जनवरी में क्रूर शॉर्ट सेलर हमले का सामना करना पड़ा था। S.R. Batliboi वर्तमान में अडानी पावर लिमिटेड (Adani Power Limited) , अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड (Adani Green Energy Limited) , एसीसी (ACC) , अंबुजा सीमेंट्स लिमिटेड (Ambuja Cements Limited)और अडानी विल्मर लिमिटेड (Adani Wilmar Limited)की ऑडिटर है। Batliboi ने एक दशक तक अडानी पोर्ट्स एंड स्पेशल इकनॉमिक जोन (Adani Ports and Special Economic Zone) की भी ऑडिटिंग की थी।

 

रिपोर्ट पर अडानी का बयान

ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए अदानी समूह के प्रवक्ता ने कहा कि हम किसी भी सुझाव को दृढ़ता से खारिज करते हैं कि अदानी समूह और उसके व्यवसायों ने उन न्यायक्षेत्रों के नियमों और लेखांकन मानकों के अनुसार काम नहीं किया है, जिनमें हम काम करते हैं। समूह ने हमेशा सभी लागू कानूनों और विनियमों के अनुपालन में अपना कारोबार किया है और वह अपनी प्रथाओं, प्रशासन और खुलासों के बारे में आश्वस्त है।

पढ़ें :- Hindenburg Case : अदाणी मामले की जांच के लिए और समय नहीं मांगेगा सेबी, सॉलिसीटर जनरल ने सुप्रीम कोर्ट को बताया

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...