1. हिन्दी समाचार
  2. क्रिकेट
  3. AFG vs NZ: बदइंतजामी का शिकार हुआ अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच; स्टेडियम पर एक बार फिर लग सकता है बैन

AFG vs NZ: बदइंतजामी का शिकार हुआ अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड टेस्ट मैच; स्टेडियम पर एक बार फिर लग सकता है बैन

AFG vs NZ Test Match Abandoned due to Rain: अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन यह मैच बारिश और बदइंतजामी की भेंट चढ़ गया। इस मैच के रद्द होने के बाद दोनों टीमों की ओर से निराशा जताई गयी। वहीं, अब स्टेडियम पर एक बार फिर बैन का खतरा भी मंडराने लगा है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

AFG vs NZ Test Match Abandoned due to Rain: अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 9 सितंबर से ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन यह मैच बारिश और बदइंतजामी की भेंट चढ़ गया। इस मैच के रद्द होने के बाद दोनों टीमों की ओर से निराशा जताई गयी। वहीं, अब स्टेडियम पर एक बार फिर बैन का खतरा भी मंडराने लगा है।

पढ़ें :- T20 World Cup 2026 से क्यों ड्रॉप हुए शुभमन गिल? चयन समिति के अध्यक्ष अगरकर ने बताई ये बड़ी वजह

दरअसल, शहीद विजय सिंह पथिक स्पो‌र्ट्स कांप्लेक्स स्टेडियम में अफगानिस्तान व न्यूजीलैंड के बीच टेस्ट मैच के आयोजन को लेकर लापरवाही बरती गयी। शुरुआत में कर्मचारियों व कामगारों की कमी की खबरें सामने आयी। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर किरकिरी के बाद कर्मचारियों व कामगारों की फौज उतार दी गई है, लेकिन बारिश के बाद स्टेडियम से पानी निकालने के लिए सभी प्रयास विफल रहे।

गुरुवार को भी दिनभर वर्षा होती रही, जिस कारण मैदान से पानी नहीं हटाया जा सका। लगातार हो रही बारिश को देखते हुए मैच नहीं हो सका। मैच रद्द होने के बाद न्यूजीलैंड के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “हमारे लिए सबसे निराशाजनक बात यह है कि जब हम अगले हफ्ते (श्रीलंका के खिलाफ) टेस्ट मैच में उतरेंगे तो हमने मैच के लिए मजबूत और मैच के लिए तैयार होने का मौका खो दिया।”

स्टीड ने आगे कहा, “लोग वास्तव में निराश हैं। यह अफगानिस्तान से खेलने का अवसर था। यह बार-बार नहीं मिलता है।” इस मैच के रद्द होने के बाद ग्रेटर नोएडा का स्टेडियम दूसरी बार अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए बैन हो सकता है। इससे पहले, बीसीसीआई ने 2017 में फिक्सिंग के आरोपों को लेकर इस स्टेडियम को बैन किया था, जिसके बाद से यहां कोई भी मैच अंतरराष्ट्रीय मैच आयोजित नहीं किया गया है।

पढ़ें :- VIDEO-हार्दिक पंड्या ने अहमदाबाद में अर्धशतक जड़ने के बाद ऐसे किया सेलिब्रेट, गर्लफ्रेंड माहिका शर्मा को दिया फ्लाइंग-किस
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...