HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. दुबई के बाद अब इस देश के लड़के को राखी बनाएंगी दूल्हा, जल्द करेंगी शादी

दुबई के बाद अब इस देश के लड़के को राखी बनाएंगी दूल्हा, जल्द करेंगी शादी

नोरंजन दुनिया की ड्रामा क्वीन कहलाने वालीं राखी सावंत इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं, एक समय था जब वे आए दिन ऐसी हरकतें किया करतीं थीं कि उनके हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करते थे, लेकिन इस समय राखी सावंत दुबई में हैं, जिस वजह से वे लाइमलाइट में नहीं आ रहीं हैं

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Rakhi Sawant Viral Video: मनोरंजन दुनिया की ड्रामा क्वीन कहलाने वालीं राखी सावंत इन दिनों लाइमलाइट से दूर हैं, एक समय था जब वे आए दिन ऐसी हरकतें किया करतीं थीं कि उनके हजारों वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ करते थे, लेकिन इस समय राखी सावंत दुबई में हैं, जिस वजह से वे लाइमलाइट में नहीं आ रहीं हैं, हालांकि सोशल मीडिया पर वे कुछ ऐसे पोस्ट शेयर कर देती हैं, जिसकी वजह से उनकी थोड़ी बहुत चर्चा हो ही जाती है, वहीं अब राखी सावंत ने कहा कि वे शादी करने जा रहीं हैं और वो भी एक पाकिस्तानी से।

पढ़ें :- राखी सावंत ने भाईजान के लिए ढूंढी दुल्हन, को- पाकिस्तान में भाभी मिल गई

अपने अजीबों गरीब हरकतों से लोगों के चेहरे पर मुस्कान लाने वालीं राखी सावंत का एक नया वीडियो सामने आ गया है, जी हां! राखी सावंत अपने उस वीडियो में शादी के बारे में बात कर रहीं हैं। राखी सावंत वीडियो में कह रहीं हैं, “मोदी जी मैं बहुत अपसेट हूं, मोदी जी फटाफट इंडिया में टिक टॉक स्टार्ट करो, पूरी दुनिया टिकटॉक पर कमा रही है, आप जल्दी से टिकटॉक इंडिया में स्टार्ट करो, वरना मैं पाकिस्तान चली जाऊंगी।”


राखी सावंत ने आगे कहा, “मैं पाकिस्तान में बस जाऊंगी, ये देखो मैं एयरपोर्ट पर हूं, मैं पाकिस्तान जा रहीं हूं, वहां किसी पाकिस्तानी से शादी करूंगी और वहीं बस जाऊंगी। हलुआ पूड़ी खाऊंगी और पाकिस्तान में बस जाऊंगी। मोदी जी मैं कह रहीं हूं कि आप इंडिया में फटाफट टिक टॉक स्टार्ट करो, वरना मैं पाकिस्तान चली जाऊंगी।” राखी सावंत ने मोदी जी से इंडिया में टिकटॉक शुरू करने की अपील की है, ताकि वे इंडिया आ सकें, क्योंकि इंडिया में टिकटॉक बन कर दिया गया है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...