HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद वक्फ बिल बन गया कानून; जानिए कैसे और कब से होगा लागू

राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद वक्फ बिल बन गया कानून; जानिए कैसे और कब से होगा लागू

President approves Waqf Bill: विपक्ष के विरोध के बीच वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है। यह बिल पहले लोकसभा से फिर राज्यसभा से पारित हो गया था। जिसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से इस पर मंजूरी मिलनी बाकी थी। वहीं, शनिवार को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया है।

By Abhimanyu 
Updated Date

President approves Waqf Bill: विपक्ष के विरोध के बीच वक्फ संशोधन बिल को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने मंजूरी दे दी है। यह बिल पहले लोकसभा से फिर राज्यसभा से पारित हो गया था। जिसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू की ओर से इस पर मंजूरी मिलनी बाकी थी। वहीं, शनिवार को राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया है।

पढ़ें :- वक्फ बिल पर लोकसभा में राहुल गांधी की चुप्पी पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने उठाया सवाल?

संसद में वक्फ (संशोधन) बिल का कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने कड़ा विरोध किया था, लेकिन केंद्र सरकार एनडीए के सभी घटकों को एकजुट करके बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पास करने में सफल रही। यह विधेयक लोकसभा में करीब 12 घंटे तक चली मैराथन बहस के बाद पारित हुआ था। जबकि राज्यसभा में इस बिल पर करीब 13 घंटे तक चर्चा चली।

हालांकि, कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ-साथ आप के विधायक अमानतुल्लाह खान ने वक्फ बिल के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। इन याचिकाओं में वक्फ संशोधन बिल को असंवैधानिक करार देने की मांग की है। वहीं, अब राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद वक्फ संशोधन बिल अब कानून बन गया है।

केंद्र सरकार ने नए वक्फ कानून को लेकर गजट नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। यह कानून कब तक लागू होगा ये सरकार पर निर्भर करता है क्योंकि कानून को लागू करने की तारीख को लेकर सरकार अलग से एक नोटिफिकेशन जारी करेगी। जिसके बाद यह कानून पूरे देश में लागू हो जाएगा।

पढ़ें :- 'गरीबों मुसलमानों के लिए है वक्फ कानून, अमीर कर रहे विरोध...' यूपी के मंत्री ओपी राजभर का बड़ा बयान
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...