1. हिन्दी समाचार
  2. दुनिया
  3. 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने भारत को दिया एक और झटका, ईरान से व्यापार कर रही 6 भारतीय कंपनियां बैन

25 प्रतिशत टैरिफ लगाने के बाद ट्रंप ने भारत को दिया एक और झटका, ईरान से व्यापार कर रही 6 भारतीय कंपनियां बैन

US banned six Indian companies: भारत के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक बड़े कदम उठा रहे हैं, पहले उन्होंने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया। जिसकी बाद ट्रंप ने छह भारतीय कंपनियों पर बैन लगा दिया है। ईरान के साथ व्यापार से बौखलाए ट्रंप ने इन कंपनियों को बैन किया है। यही नहीं रूस के साथ कारोबार करने पर जुर्माने का ऐलान किया गया है। 

By Abhimanyu 
Updated Date

US banned six Indian companies: भारत के खिलाफ अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक के बाद एक बड़े कदम उठा रहे हैं, पहले उन्होंने भारत पर 25 फीसदी का टैरिफ लगाने का ऐलान किया। जिसकी बाद ट्रंप ने छह भारतीय कंपनियों पर बैन लगा दिया है। ईरान के साथ व्यापार से बौखलाए ट्रंप ने इन कंपनियों को बैन किया है। यही नहीं रूस के साथ कारोबार करने पर जुर्माने का ऐलान किया गया है।

पढ़ें :- IND vs SA Final ODI: आज वनडे सीरीज के निर्णायक मैच में भारत-साउथ अफ्रीका की होगी भिड़ंत; जानें- कब और कहां देख पाएंगे लाइव

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के साथ पेट्रोलियम प्रोडक्ट्स के लेन-देन पर 6 भारतीय कंपनियों पर अमेरिका ने बैन लगाया गया है। इन कंपनियों में कंचन पॉलिमर्स, एलकेमिकल सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, रमणीकलाल एस गोसालिया एंड कंपनी, ग्लोबल इंडस्ट्रियल केमिकल्स लिमिटेड, जुपिटर डाई केम प्राइवेट लिमिटेड और पर्सिस्टेंट पेट्रोकेम प्राइवेट लिमिटेड शामिल हैं। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के अनुसार, 6 भारतीय कंपनियों को कार्यकारी आदेश (E.O.) 13846 के तहत प्रतिबंधित किया गया है। आरोप है कि ये जानबूझकर ईरानी पेट्रोलियम प्रोडक्टस की खरीद और डिस्ट्रीब्यूशन के लिए महत्वपूर्ण लेनदेन में शामिल हैं, जो ईरान पर लगाए गए अमेरिकी प्रतिबंधों का सीधा उल्लंघन है।

रूस के साथ व्यापार पर जुर्माना

इससे पहले राष्‍ट्रपति ट्रंप ने भारत पर भारी-भरकम 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया। ट्रंप ने साफ तौर पर कहा कि भारत को अब 25 फीसदी टैरिफ देना होगा और इसके अलावा एक अलग से जुर्माना भी लगेगा। उनका का कहना है कि भारत रूस से जरूरत से ज्यादा व्यापार कर रहा है, वो भी ऐसे वक्त में जब दुनिया रूस से दूरी बना रही है।

पढ़ें :- चिराग पासवान की पार्टी के जिलाध्यक्ष ने नाबालिग को बहला-फुसलाकर किया दुष्कर्म, पुलिस ने पाॅक्सो एक्ट में किया गिरफ्तार
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...