1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा ‘काकुडा’ में आएंगी नजर, शेयर की रिलीज डेट

शादी के बाद सोनाक्षी सिन्हा ‘काकुडा’ में आएंगी नजर, शेयर की रिलीज डेट

काफी दिनों से सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं. सोनाक्षी ने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की है. शादी के बाद सोनाक्षी की पहली फिल्म काकुडा होगी जिसकी डिटेल्स एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दी है. हालांकि, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी लेकिन इसका पोस्टर आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देगा.

By आराधना शर्मा 
Updated Date

Kakuda OTT Release Date: काफी दिनों से सोनाक्षी सिन्हा अपनी शादी को लेकर चर्चा में थीं. सोनाक्षी ने अपने बॉयफ्रेंड जहीर इकबाल के साथ 23 जून को रजिस्टर्ड मैरिज की है. शादी के बाद सोनाक्षी की पहली फिल्म काकुडा होगी जिसकी डिटेल्स एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर दी है. हालांकि, ये फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी लेकिन इसका पोस्टर आपको फिल्म देखने पर मजबूर कर देगा.

पढ़ें :- VIDEO-एक्ट्रेस पार्वती ने बचपन में हुई घिनौनी हरकत और शोषण का किया चौंकाने वाला खुलासा, बोलीं-'मुझे बहुत दर्द हुआ था'

फिल्म काकुडा एक हॉरर-कॉमेडी फिल्म होगी जिसमें सोनाक्षी सिन्हा और रितेश देशमुख अहम किरदारों में नजर आएंगे. फिल्म किस तारीख को रिलीज होगी, और किस ओटीटी पर आएगी चलिए आपको डिटेल्स देते हैं.

सोनाक्षी सिन्हा ने फिल्म काकुडा का पोस्टर शेयर किया है. पोस्टर में सोनाक्षी हाथ में मशाल लिए खड़ी हैं, चेहरे पर कुछ डर भी है. पोस्टर शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘इंदिरा भूतों से नहीं डरती है लेकिन काकुडा का गुस्सा पर्सनल होने वाला है. क्या वो इस तबाही को सह पाएगी? अब मर्द खतरे में है. काकुडा 12 जुलाई से जी5 पर स्ट्रीम करेगी.’


आदित्य सरपोतदर के निर्देशन में बनी फिल्म काकुडा में सोनाक्षी सिन्हा मुख्य किरदार में नजर आएंगी. उनके अलावा फिल्म में रितेश देशमुख, साकिब सलीम, गरविल मोहन जैसे कलाकार अहम किरदार निभाते नजर आएंगे. जी5 पर ये फिल्म आप सबस्क्रिप्शन के साथ ही देख पाएंगे.

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...