प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी। जिसमें कई लोगो की मौत हो गई थी तो कई लोग घायल हो गए थे। इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकटों की काउंटर से बिक्री को 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
New Delhi Railway Station stampede: प्रयागराज महाकुंभ जाने के लिए नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर भगदड़ मच गई थी। जिसमें कई लोगो की मौत हो गई थी तो कई लोग घायल हो गए थे। इसके बाद नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकटों की काउंटर से बिक्री को 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार भगदड़ के बाद से एनडीएलएस पर कोई प्लेटफार्म टिकट जारी नहीं किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रेलवे प्रशासन ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्लेटफार्म टिकटों की काउंटर से बिक्री को 26 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया गया है।
प्रशासन ने यह कदम प्लेटफार्म पर भारी भीड़ को कंट्रोल करने के लिए उठाया है। साथ ही नई दिल्ली स्टेशन पर रेलवे की तरफ से खास इंतजाम किया गया है। यात्रियों को असुविधा न हो इसके लिए आरपीएफ और टीटी को हर एंट्री पॉइंट पर तैनात किया गया है। इस आदेश के बाद अब अगर आपके पास जनरल टिकट या रिजर्व टिकट है तभी प्लेटफार्म पर जा सकते है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर क्राउड मैनेजमेंट के लिए इंस्पेक्टर रैंक के छह अधिकारियों को तैनात किया है।
आपको बता दें कि शनिवार रात श्रद्धालुयों की भीड़ नई दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 14 पर प्रयागराज जाने वाली ट्रेन का इंतजार कर रहे थे और अन्य यात्री भी वहां पहुंचने की कोशिश कर रहे थे। इसी बीच रेलवे ने अचानक प्लेटफार्म नंबर 16 से एक विशेष ट्रेन के आने की घोषणा की थी।
इसके बाद जो यात्री पहले से प्लेटफार्म 14 पर जाने की कोशिश कर रहे थे, वह घोषणा के बाद प्लेटफार्म 16 की तरफ दौड़ पड़े। जिसकी वजह से अफरा तफरी मच गई। बेकाबू होकर भीड़ एक दूसरे के ऊपर गिरने लगे। भगदड़ में 18 लोगी की मौत हो गई थी।