HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Breaking News- ओवैसी , बोले- मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं, मेरे वाहन के टायर हुए पंक्चर

Breaking News- ओवैसी , बोले- मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं, मेरे वाहन के टायर हुए पंक्चर

AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बताया कि छजरसी टोल प्लाजा (Chhajarsi Toll Plaza) के पास उनके वाहन पर 3-4 राउंड गोलियां चलाई गईं है। उन्होंने बताया कि जब वह किठौर, मेरठ (UP) में चुनाव से संबंधित कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

मेरठ। AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बताया कि छजरसी टोल प्लाजा (Chhajarsi Toll Plaza) के पास उनके वाहन पर 3-4 राउंड गोलियां चलाई गईं है। उन्होंने बताया कि जब वह किठौर, मेरठ (UP) में चुनाव से संबंधित कार्यक्रम के बाद दिल्ली जा रहे थे।

पढ़ें :- कन्नौज में कोचिंग टीचर ने कक्षा दो की छात्रा को बेरहमी से पीटा, खूब वायरल हो रहा है वीडियो

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi)  ने कहा कि मैं किठौर, मेरठ (यूपी) में एक चुनावी कार्यक्रम के बाद दिल्ली के लिए जा रहा था। छाजरसी टोल प्लाजा (Chhajarsi Toll Plaza) के पास 2 लोगों ने मेरी गाड़ी पर 3-4 राउंड गोलियां चलाईं हैं। वे कुल 3-4 लोग थे। मेरे वाहन के टायर पंक्चर हो गए, इसके बाद मैं दूसरे वाहन से निकला हूं।

मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया, हम सब महफ़ूज़ हैं : असदुद्दीन ओवैसी

असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ट्वीट कर कहा कि कुछ देर पहले छिजारसी टोल गेट पर मेरी गाड़ी पर गोलियां चलाई गयी। 4 राउंड फ़ायर हुए। 3-4 लोग थे, सब के सब भाग गए और हथियार वहीं छोड़ गए। मेरी गाड़ी पंक्चर हो गयी, लेकिन मैं दूसरी गाड़ी में बैठ कर वहां से निकल गया। हम सब महफ़ूज़ हैं। अलहमदु’लिलाह।

आईजी मेरठ ने बताया कि सीसीटीवी जांच के बाद ही गोली चली है या नहीं इसकी पुष्टि की जाएगी

वहीं, ओवैसी की गाड़ी पर गोली चलने पर आईजी मेरठ ने बताया कि पिलखुवा प्लाजा पर गोली चलने की बात कही जा रही है, हम सीसीटीवी देख रहे हैं। इस रूट से ओवैसी का काफिला जा रहा था कुछ लोगों में आपसी बहस हुई थी इतनी जानकारी मिली थी। फिलहाल कोई भी व्यक्ति घायल नहीं है। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी जांच के बाद ही गोली चली है या नहीं इसकी पुष्टि की जाएगी। वहीं, टोल कर्मियों का कहना है कि कोई गोली नहीं चली है।

पढ़ें :- Rajya Sabha Bye-Election : राज्यसभा की 6 सीटों पर उपचुनाव की तारीख का ऐलान; इन राज्यों में खाली हुई थी सीटें
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...