एक बार फिर तकनीकी खराबी के कारण अहमदाबाद-लंदन एयर इंडिया की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। इस फ्लाइट को लंदन के लिए 1:10 पर उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया है।
Air India Flight Cancel: एक बार फिर तकनीकी खराबी के कारण अहमदाबाद-लंदन एयर इंडिया की फ्लाइट को कैंसिल कर दिया गया है। इस फ्लाइट को लंदन के लिए 1:10 पर उड़ान भरनी थी, लेकिन तकनीकी खराबी के कारण इसे कैंसिल कर दिया गया है। फ्लाइट कैंसिल होने के कारण यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
वहीं, इससे पहले सैन फ्रांसिस्को से मुंबई जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट के एक इंजन में मंगलवार को तकनीकी खराबी आई थी। इस वजह से कोलकाता के हवाई अड्डे पर विमान के निर्धारित ठहराव के दौरान यात्रियों को नीचे उतारना पड़ा। ड्रीमलाइनर विमान एआई180 समय पर (रात 12.45 बजे) हवाई अड्डे पर पहुंची, लेकिन बाएं इंजन में तकनीकी खराबी के कारण उड़ान में देरी हुई। लगभग सुबह 5.20 बजे विमान से सभी यात्रियों को उतरने के लिए कहा गया। विमान के कैप्टन ने यात्रियों को बताया कि उड़ान सुरक्षा के लिहाज से यह निर्णय लिया गया।
बता दें कि, अहमदाबाद विमान हादसे के बाद से यात्रियों में काफी दहशत का माहौल है। दरअसल, विमान सेवा ऐसे वक्त रद्द करनी पड़ी है, जब पांच दिन पहले अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से लंदन के गैटविक हवाई अड्डे के लिए उड़ान भरने वाले एयर इंडिया का विमान एआई-171 उड़ान भरने के कुछ ही सेकंड बाद बीजे मेडिकल कॉलेज के छात्रावास भवन से टकराकर क्रैश हो गया था। दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान में 230 यात्री, 10 केबिन क्रू सदस्य और दो पायलट सहित 242 लोग सवार थे। ब्रिटिश नागरिक विश्वास कुमार रमेश को छोड़कर सभी की मौत हो गई थी।