HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. ‘Raid-2’ Teaser released: अजय देवगन इनकम टैक्स अधिकारी बनकर रेड मारने को तैयार, रिलीज हुआ रेड 2 का ट्रेलर

‘Raid-2’ Teaser released: अजय देवगन इनकम टैक्स अधिकारी बनकर रेड मारने को तैयार, रिलीज हुआ रेड 2 का ट्रेलर

अजय देवगन ने बीते साल बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्म 'सिंघम अगेन' दी थी तो सिंघम फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म थी। अब अजय इस साल भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठाने को तैयार हैं। अजय की फिल्म 'रेड-2' का टीजर आज यानी शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। अब अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर एक बार फिर रेड मारने को तैयार हैं।

By आराधना शर्मा 
Updated Date

‘Raid-2’ Teaser released:  अजय देवगन ने बीते साल बॉलीवुड को सुपरहिट फिल्म ‘सिंघम अगेन’ दी थी तो सिंघम फ्रैंचाइज की तीसरी फिल्म थी। अब अजय इस साल भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान उठाने को तैयार हैं। अजय की फिल्म ‘रेड-2’ का टीजर आज यानी शुक्रवार को रिलीज कर दिया गया है। अब अजय देवगन इनकम टैक्स ऑफिसर बनकर एक बार फिर रेड मारने को तैयार हैं।

पढ़ें :- Divya Khosla got injured: शूटिंग के दौरान दिव्या खोसला को पैर में आई चोट, पोस्ट शेयर कर बताया दर्द

इस बार अजय को फिल्म में रितेश देशमुख का भी साथ मिला है जो एक अहम किरदार निभाने वाले हैं। राज कुमार गुप्ता द्वारा निर्देशित रेड 2 का टीज़र टी-सीरीज़ ने YouTube पर रिलीज़ किया है, जिसमें लिखा है, ‘इंतज़ार खत्म हुआ! पेश है रेड 2। जिसमें अजय देवगन, रितेश देशमुख, वाणी कपूर, रजत कपूर, सौरभ शुक्ला, सुप्रिया पाठक, अमित सियाल हैं।’

रेड 2 का टीजर पटनायक के न्याय के लिए अथक प्रयास के बारे में एक चौंकाने वाले खुलासे के साथ शुरू होता है। उनके नाम पर 74 छापे और उनके नाम पर इतनी ही संख्या में तबादले हैं। उनकी अटूट ईमानदारी ने भ्रष्ट लोगों के लिए कांटा बना दिया है।

चाहे कितना भी दबाव क्यों न हो, वह पीछे हटने को तैयार नहीं है – जिससे एक विस्फोटक मुकाबले के लिए मंच तैयार हो गया है। सौरभ शुक्ला ने रेड में खलनायक की अपनी भूमिका को दोहराते हुए नजर आ रहे हैं। सस्पेंस तब और बढ़ जाता है जब टीज़र में पटनायक के विरोधी दादाभाई का खुलासा होता है जो रितेश देशमुख द्वारा निभाया गया एक दुर्जेय नया लक्ष्य है।

पढ़ें :- Richa Chadha ने खोली इंडस्ट्री की पोल, कहा- न्यू कमर्स को बॉलीवुड करता है इग्नोर...

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...