टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं। उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करा लिए हैं। आकांक्षा (Akanksha Puri) ने एग्स फ्रीजिंग सर्जरी के बाद अस्पताल से इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है। आकांक्षा ने एक नोट भी पोस्ट किया।
मुंबई: टीवी इंडस्ट्री की फेमस एक्ट्रेस आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) एक बार फिर से लाइमलाइट में आ गई हैं। उन्होंने अपने एग्स फ्रीज करा लिए हैं। आकांक्षा (Akanksha Puri) ने एग्स फ्रीजिंग सर्जरी (Egg Freezing Surgery) के बाद अस्पताल से इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीर शेयर की है। आकांक्षा (Akanksha Puri) ने एक नोट भी पोस्ट किया।
आपको बता दें, आकांक्षा पुरी (Akanksha Puri) ने लिखा, “हां मैंने ये किया!! मैंने अपने एग्स फ्रीज करवा लिए!! मां बनने की ओर अपना पहला कदम बढ़ाया, हां मुझे थोड़ी परेशानी हुई थी इसलिए दूसरों के मुकाबले मेरे लिए ये मुश्किल था।
मेरी अभी भी कुछ और सर्जरी होनी हैं, कुछ और हफ्ते के बाद ये बाकी हैं..लेकिन मैं इस खूबसूरत समय को एंजॉय कर रही हूं और मुझे खुशी है कि मैं ये सब अपने आप कर रही हूं…सभी लड़कियों को मेरा मैसेज है कि आप जितना सोचते हैं उससे कहीं ज्यादा आप मजबूत हैं।”
View this post on Instagram
पढ़ें :- Arjun Kapoor ने फैंस को दी चेतावनी, कहा - मेरे नाम से हो रही धोखाधड़ी से सचेत रहें
बता दें कि राखी सावंत, रिद्धिमा पंडित, मोना सिंह, तनीषा मुखर्जी जैसी कई एक्ट्रेस ने भी एग्स फ्रीज करवाए हैं। आकांक्षा को मुख्य रूप से ‘विघ्नहर्ता गणेश’ में निभाए गए ‘पार्वती’ के रोल के लिए जाना जाता है। वह ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ में भी सबका ध्यान खींचने में सफल रहीं। आकांक्षा को फैंस से जुड़े रहना पसंद है। ऐसे में वह इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर कर खुद से जुड़ी अपडेट शेयर करती रहती हैं।
View this post on Instagram
पढ़ें :- रकुल प्रीत सिंह ने पैपराजी के सामने दिया कैजुअल लुक में पोज, फैंस ने दिया गजब रिएक्शन
आकांक्षा ‘बिग बॉस 13’ में एक्स-बॉयफ्रेंड पारस छाबड़ा के आने के बाद सुर्खियों में आई थीं। उनका ब्रेकअप हो गया क्योंकि पारस ने शो में उनके बारे में भद्दी बातें कही थीं। उसके बाद आकांक्षा ने ‘मीका दी वोटी’ शो में वाइल्ड कार्ड बनकर एंट्री ली थी। दोनों कई सालों से दोस्त हैं और शो में आकांक्षा ने मीका से शादी का फैसला कर लिया था। हालांकि जल्द ही उन्होंने साफ कर दिया कि वो और मीका हमेशा दोस्त बने रहेंगे।