1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. सामूहिक विवाह समारोह का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-इसकी जांच वहां वाले इंजन करेंगे या यहां वाले?

सामूहिक विवाह समारोह का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने सरकार पर साधा निशाना, कहा-इसकी जांच वहां वाले इंजन करेंगे या यहां वाले?

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सामूहिक-विवाह समारोह का एक वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भ्रष्टाचार की बात करते हुए सरकार से जांच की मांग की है। साथ ही कहा, भाजपाई ‘कोरोना दान’ का तो खा गये अब क्या ‘कन्या दान’ का भी… शर्मनाक!

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सामूहिक-विवाह समारोह का एक वीडियो शेयर कर भाजपा सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, भ्रष्टाचार की बात करते हुए सरकार से जांच की मांग की है। साथ ही कहा, भाजपाई ‘कोरोना दान’ का तो खा गये अब क्या ‘कन्या दान’ का भी… शर्मनाक!

पढ़ें :- विदेश नीति के लिए परिभाषित गेम प्लान की ज़रूरत- विदेश मंत्री एस जय शंकर

अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा, भ्रष्टाचार के लिए भाजपाइयों का पेट सुरसा के मुंह जैसा है। समाचार : वाराणसी में मुख्यमंत्री सामूहिक-विवाह समारोह में भूखे लौटे 100 दूल्हा-दुल्हन: मंत्री-विधायकों के सामने हंगामा, खाना छोड़कर भागे कर्मचारी। भाजपाई ‘कोरोना दान’ का तो खा गये अब क्या ‘कन्या दान’ का भी… शर्मनाक!

उन्होंने आगे लिखा, ये तो प्रधान संसदीय क्षेत्र का हाल है। जनता पूछ रही है कि इसकी जांच वहां वाले इंजन करेंगे या यहां वाले? जब सारा हिसाब-किताब दोनों मिलकर करते हैं तो जाँच की औपचारिकता भी दोनों को मिलकर करनी चाहिए।

 

पढ़ें :- मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का 69 वर्ष की आयु में हुआ निधन, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार ये हो चुके है सम्मानित
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...