HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना, कहा-निवेश तो आया नहीं, नौकरी छीन गई, नौजवान बेरोजगार हो गया

अखिलेश यादव का भाजपा सरकार पर निशाना, कहा-निवेश तो आया नहीं, नौकरी छीन गई, नौजवान बेरोजगार हो गया

अखिलेश यादव ने कहा, सबसे ज्यादा आत्मदाह की खबर, थानों में जान जाने की खबर कहीं से आ रही है तो उत्तर प्रदेश से आ रही है और इसका कोई जिम्मेदार है तो भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं। यह कहते हैं बुलडोजर से सरकार चलती है, उन्हें कहना चाहते हैं कि बुलडोजर से सत्यानाश होता है, लोगों का नुकसान होता है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

UP News: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव मंगलवार को बाराबंकी पहुंचे, जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, महंगाई, बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों पर सरकार को घेरा। साथ ही कहा, समाजवादियों की कोशिश रहेगी सभी दलों को जोड़ने का प्रयास हो। हमारी कोशिश लगातार रहेगी कि INDIA गठबंधन कैसे मजबूत हो और सभी दल जुड़ें।

पढ़ें :- सड़क सुरक्षा माह सिर्फ लखनऊ तक सीमित न रहे इसे प्रदेश के सभी जनपदों में सुचारु रूप से सम्पन्न कराया जाए: सीएम योगी

उन्होंने कहा, हमें सोचना और विचार करना पड़ेगा कि जो सत्ता में पिछले 10 साल से दिल्ली की सरकार मैं है आखिर उन्होंने हमें दिया क्या है? जो वादे किए उन्होंने कितने पूरे हुए होंगे? इतना गरीब के साथ अन्याय कभी नहीं हुआ, सरकार ने किसानों को पीछे छोड़ दिया। साथ ही कहा,
भारतीय जनता पार्टी ने जो नई भर्ती की है सांड वाली ट्रैफिक में वह हर सड़क पर दिखाई दे रहा है। यह पहली बार हो रहा है कि किसान को अपने खेतों की रखवाली के लिए तार लगाना पड़ रहा। प्रधानमंत्री ने कहा कि जानवरों की समस्या का समाधान करेंगे बताओ 2 साल हो गए कहां हो गया समाधान?

भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए अखिलेश यादव ने कहा, इन्होंने एंबुलेंस खराब कर दी, 100 नंबर खराब कर दी। सरकार ने व्यवस्थाएं खराब की हैं, जो एंबुलेंस जल्दी पहुंच जाती थी आज फोन मिलाओ तो बताओ कितनी देर में आती है? बताओ क्या जिला अस्पताल में आपको इलाज मिलता है? साथ ही कहा, सरकार ने वर्षों के बाद इंस्टीट्यूशंस खड़े किए थे, जबसे भारतीय जनता पार्टी की सरकार आई है उन तमाम इंस्टीट्यूशंस को बेच दिया है। निवेश के नाम पर बड़े-बड़े विज्ञापन दिए गए और जनता को बताया गया कि 40 लाख करोड़ का निवेश आने वाला है, निवेश तो आया नहीं, नौकरी छीन गई, नौजवान बेरोजगार हो गया।

अखिलेश यादव ने कहा, सबसे ज्यादा आत्मदाह की खबर, थानों में जान जाने की खबर कहीं से आ रही है तो उत्तर प्रदेश से आ रही है और इसका कोई जिम्मेदार है तो भारतीय जनता पार्टी के लोग हैं। यह कहते हैं बुलडोजर से सरकार चलती है, उन्हें कहना चाहते हैं कि बुलडोजर से सत्यानाश होता है, लोगों का नुकसान होता है। साथ ही कहा, मैंने पूछा कि बताओ आपकी सरकार में PDA के लोगों को नौकरी मिल रही? तो मुख्यमंत्री बोले 46 में 56 आप लोग नौकरी देते थे। मैंने उनसे पूछा कि 46 में 56 वाली सूची कहां है, वह आज तक सूची नहीं दे पाए। तो बताओ आप नौजवानों के भविष्य के बारे में क्या सोचती होगी सरकार।

पढ़ें :- चार बहनों और मां को मौत के घाट उताकर बनाया वीडियो, कहा-योगी जी, इन्हें मत छोड़ना, ये चलाते हैं भूमाफिया गैंग, लड़कियों को बेचने का करते हैं काम
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...