1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. अखिलेश यादव का BJP सरकार पर निशाना, कहा-अपराधिक घटनाओं के कारण कन्नौज का कारोबार ठप्प सा पड़ गया

अखिलेश यादव का BJP सरकार पर निशाना, कहा-अपराधिक घटनाओं के कारण कन्नौज का कारोबार ठप्प सा पड़ गया

अखिलेश यादव ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कन्नौज में एक इत्र कारोबारी के घर में पूरे परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती और रिवॉल्वर तक ले जाने की सनसनीख़ेज़ घटना से हर कन्नौजवासी दहशत में है। कन्नौज भाजपा के राज में आपराधिक घटनाओं की वजह से बदनाम हुआ, जिसके कारण कारोबार ठप्प-सा पड़ गया है‘। इसके साथ ही उन्होंने अस्सी हराओ भाजपा हटाओ का नारा भी लिखा है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाते हुए भाजपा सरकार (BJP government) पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि अपराधिक घटनाओं के कारण कन्नौज बदनाम हुआ, जिसके कारण कारोबार ठप्प सा पड़ गया है। दरअसल, बीते दिन इत्र कारोबारी के घर बदमाशों ने धावा बोलकर डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस वारदात को लेकर ही अखिलेश यादव ने सरकार को घेरा है।

पढ़ें :- मोदी सरकार ने न केवल संविधान ,बल्कि जान पर भी पैदा कर दिया है खतरा : अखिलेश यादव

अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने ट्वीट कर लिखा है कि, ‘कन्नौज में एक इत्र कारोबारी के घर में पूरे परिवार को बंधक बनाकर लाखों की डकैती और रिवॉल्वर तक ले जाने की सनसनीख़ेज़ घटना से हर कन्नौजवासी दहशत में है। कन्नौज भाजपा के राज में आपराधिक घटनाओं की वजह से बदनाम हुआ, जिसके कारण कारोबार ठप्प-सा पड़ गया है‘। इसके साथ ही उन्होंने अस्सी हराओ भाजपा हटाओ का नारा भी लिखा है।

पढ़ें :- कोविशील्ड बनाने वाली कंपनी ने बीजेपी को 52.50 करोड़ दी रिश्वत , साल 2021 में सामने आए थे वैक्सीन के दुष्प्रभाव : संजय सिंह

ये है पूरी घटना
बता दें कि, कन्नौज के मकरंदनगर में इत्र कारोबारी विमलेंद्र तिवारी के घर बुधवार आधी रात दीवार फांदकर घुसे 10 से 12 डकैतों ने परिवार को बंधक बना लिया। डकैत कारोबारी की रिवाल्वर समेत एक करोड़ का माल ले गए। सीसी कैमरों की फुटेज के आधार पर बताया जा रहा है कि वारदात कच्छा बनियान गिरोह ने की है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...