बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म 'खेल खेल में' को लेकर खबरों में छाए हुए हैं फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही जारी किया गया था, जिसको फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद फैंस फिल्म के सिनेमाघरों में आने का वेट कर रहे हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
Akshay Kumar On Tom and Jerry Cartoon: बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार (Akshay Kumar) इन दिनों अपनी अपकमिंग कॉमेडी फिल्म ‘खेल खेल में’ को लेकर खबरों में छाए हुए हैं फिल्म का ट्रेलर कुछ समय पहले ही जारी किया गया था, जिसको फैंस का अच्छा रिस्पॉन्स मिला, जिसके बाद फैंस फिल्म के सिनेमाघरों में आने का वेट कर रहे हैं. फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली है.
फिल्म में ढेर सारे जोक्स और सीक्रेट्स के साथ एक रोलर कोस्टर राइड देखने को मिल सकता है. फैंस को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. हाल ही में पिंकविला के साथ एक खास बातचीत में अक्षय कुमार ने फेमस कार्टून ‘टॉम एंड जेरी’ को लेकर बड़ी ही हैरान कर देने वाली बात कही. उन्होंने इसे कॉमेडी नहीं, बल्कि हिंसा बताया. साथ ही उन्होंने ये भी खुलासा किया वे कई एक्शन सीक्वेंस के लिए इसी कार्टून से इंसपायर होते हैं.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Akshay Kumar ने शेयर किया भूत बंगला का पोस्टर, अगले साल इस दिन होगी रिलीज
अक्षय कुमार और उनकी आने वाली फिल्म ‘खेल खेल में’ की टीम ने हाल ही में पिंकविला से खास बातचीत की. इसी दौरान फरदीन खान ने ‘टॉम एंड जेरी’ कार्टून को अपनी पसंदीदा कॉमेडी कार्टून बताया, लेकिन अक्षय ने कहा, ‘नहीं, नहीं. टॉम एंड जेरी कॉमेडी नहीं है, एक्शन है. ये हिंसा है’. साथ ही अक्षय ने खुलासा किया वो अपनी फिल्मों के लिए एक्शन सीन्स के लिए इसी कार्टून से इंसपायर होते हैं. उन्होंने बताया, ‘मैं आपको एक राज बताता हूं’.